Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2022

MP में BJP से आगे निकली कांग्रेस कांग्रेस ने प्रदेश के 16 नगर निगम में से 15 में महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि रतलाम से उम्मीदवार का फैसला 15 जून तक होल्ड किया गया है। भोपाल से विभा पटेल और इंदौर से संजय शुक्ला महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। ओवैसी का मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी एमपी के नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. एआईएमआईएम ( AIMIM) बिहार, उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी अपनी जमीन तलाशने में जुट गई है, आम्बा में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया रतलाम के आम्बा में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया। भीमनाथ मंदिर में महा शिवपुराण की पूर्णाहुति पर गुरुवार को स्वामी आनंदगिरी महाराज के सान्निध्य में सभी ने गोबर और गोमूत्र से नहाकर जनेऊ धारण किया। इसके पहले सभी ने शपथ-पत्र तैयार किया। इसमें उन्होंने बिना किसी दबाव के धर्म बदलने की बात लिखी। पति ने पत्नी की गर्दन में कैंची घोंपकर की हत्या जबलपुर के रांझी इलाके में पति ने पत्नी की गर्दन में कैंची घोंपकर हत्या कर दी, इसके बाद फांसी लगा ली। शारदानगर (रांझी) के विभोर साहू (30) की शादी 4 महीने पहले पड़रिया कुंडम की 23 साल की ऋतु साहू से हुई थी। विभोर लोडिंग ऑटो में सब्जी और फुल्की बेचने का काम करता था। दंपती को भी कथा में जाना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। पति-पत्नी में आए दिन विवाद होते रहता था। प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी से फिर बारिश होगी प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी से फिर बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर-रायसेन में बारिश भी हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने बताया कि 13 जून से प्रदेशभर में प्री-मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा और मानसून आने तक बना रहेगा।