उत्तराखंड सरकार जल्द ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायको को दायित्वों से नवाज सकती है ... मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात के संकेत हल्द्वानी में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में दिए है / मुख्यमंत्री ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं -- नेताओं को हिदायत देते हुए कहा की किसी को कहने की जरूरत नहीं है बल्कि ... किये गये काम अपने आप सब कुछ बोल देते है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने कनखल के जगत गुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पहली बार हरिद्वार पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ रही है। भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हरकी पौड़ी में स्नान कर रहें हैं। माना जाता है। कि आज के दिन माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।इस लिए श्रद्धालु इस पर्व को गंगा दशहरा के रूप में मनाते है। इसी लिए हरकी पौडी में आज के दिन ब्रह्मकुंड में स्नान का महत्व माना जाता है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के हवाले पर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कई बार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है और इस दौरान हेलीपैड पर तीर्थयात्री या स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा होती है जिस कारण हादसे होने की संभावना रहती है इसके मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड में संचालित सभी हेलीपैड पर अतिरिक्त यात्रियों को जाने पर बैन लगा दिया है जिसको हेलीपैड पर वही यात्री जा सकता है जिसको हेली सेवाओं के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना हो लेकिन उसके अलावा कोई भी यात्री हेलीपैड पर नहीं जा सकेगा । प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का निरीक्षण करते हुए जहां दुग्ध उत्पादों की प्रशंसा की। वहीं आंचल लस्सी को भीषण गर्मी के इस मौसम में अत्यधिक राहत एवं शरीर में ताजगी देने वाली बताया दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पशुपालकों एवं कृषकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसमें दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि समेत पशुपालकों को दुधारू पशु उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास विभाग श्वेत क्रांति के क्षेत्र में सतत प्रयास कर रहा है, जिसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए। उत्तराखंड आईटीडीए के तहत बनाए गया ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर जहां एक तरफ देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तो वहीं तकनीक के जरिए आपदा जैसे बेहद संवेदनशील समय में आधुनिक तकनीकी के जरिए राहत के नए अवसरों को पैदा कर रहा है।