Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jun-2022

MP में चली तबादला एक्सप्रेस! MP में ट्रांसफर की झड़ी! निकाय चुनाव से पहले तबादलो की झड़ी लग गई मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले तबादलो की झड़ी लग गई है। बुधवार दोपहर में 6 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए. शाम होते-होते भारी संख्या में नगरीय विकास और आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) में बड़ा फेरबदल (Bulk Transfer) किया गया. प्रदेश के बड़े शहरों यानी नगरीय निकाय में पदस्थ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें उपायुक्त (deputy commissioner), सीएमओ (cmo), राजस्व निरीक्षक (revenue inspector) व अन्य पद वाले अधिकारी शामिल हैं. निगम में महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम फाइनल मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 16 में से 8 नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। बाकी 8 पर घमासान मचने लगा है। कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस एक-दो दिन में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी फाइनल कर देगी। चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं, लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है। हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे। एयरपोर्ट से रीगल तक 7 मिनट के लिए हल्की बारिश इंदौर में बूंदों का श्रीगणेश हो गया है। गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं। बुधवार को इंदौर में 2 मिलीमीटर हुई। एयरपोर्ट से रीगल तक 7 मिनट के लिए हल्की बारिश हुई। आज फिर इंदौर के अलावा नर्मदापुरम संभाग में तेज हवाओं के साथ बौछारें गिर सकती हैं। आदिवासी युवक के साथ 20 रुपए के लिए बेरहमी से पिटाई जबलपुर में आदिवासी युवक के साथ 20 रुपए के लिए बेरहमी से पिटाई की गई। मामला चरगवां थाना इलाके के बिजौरी का है।घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। युवक के परिजन जब बीचबचाव को पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। पीड़ित का नाम मुलायम बताया जा रहा है। वह देसी शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा था। उसने देसी शराब ली और 60 रुपए दे दिए। दुकान के कर्मचारी ने 20 रुपए की एक्स्ट्रा डिमांड की। इसके बाद आरोपियों ने आदिवासी युवक को प्लास्टिक के पाइप, बेल्ट और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। इसका VIDEO सामने आया है।