Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jun-2022

११ जून को जारी होगी नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, लांजी एवं कटंगी के निर्वाचन की अधिसूचना पैग बर साहब के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ बयानबाजी करने पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश २३ साल बाद भी मिनी स्मार्ट सिटी का सपना अधूरा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के ०४ नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, लांजी एवं कटंगी के निर्वाचन के लिए ११ जून २०२२ को अधिसूचना जारी की जायेगी और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा, जो १८ जून तक चलेगा। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच २० जून को की जायेगी । चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी २२ जून को अपना नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को २२ जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। बालाघाट. दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल के डिबेट शो में पैग बर मोह मद साहब को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्यक्त है। मुस्लिम महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। बालाघाट नगरीय निकाय चुनाव आते ही भाजपा कांग्रेस में पार्षद पदों की टिकट पर घमासान मचा हुआ है तो आम जनमानस शहर की प्रमुख मांग और मुद्दों की याद करने लगा हैं। सबसे बड़ा मुद्दा मास्टर प्लान हैं जिसे २३ साल के लंबे अंतराल के बाद भी कागजो मे लागू नहीं किया गया। वहीं मिनी स्मार्ट सिटी का सपना भी अधूरा रह गया हैं। लोग राजनीतिक दलों की घोषणाओं में इन्हें शामिल करने की अपेक्षाएं कर रहे हैं। नगर पालिका का पहला चुनाव १९०४ में हुआ था। लेकिन १९९९-२००० से े ही मास्टर प्लान लागू करना शहर की प्रमुख मांग रही हैं। बालाघाट. किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माटे में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकूमार गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल माटे निवासी राधेश्याम पिता चुन्नीलाल मानेश्वर ३८ वर्ष को उसके छोटे भाई देवराम मानेश्वर ने ७ जून की शाम चाकू से वार कर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए किरनापुर अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर किया गया। इस मामले की शिकायत किरनापुर थाना में भी दी गई है। बालाघाट बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतना पंचायत में बुधवार की दोपहर ३ बजे कुआ सफाई करने के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से ५ युवको की मौके पर ही मौत और एक ही हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। वही गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए १०८ को सूचित किया गया था लेकिन एम्बुलेंस की लेटलतीफी के चलते देर से पहुची जिसके कारण भुतना ग्राम को ग्रामीणो में काफी रोष व्याप्त होने के कारण चक्काजाम कर दिया गया है।