चंपावत उपचुनाव की जीत बाद अब धामी सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट विस्तार होना है .... साथ ही हाई कमान से मंजूरी लेने के लिए दिल्ली जायेगे सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. जिसके बाद माना जा रहा है कि इन खाली पदों पर मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी. लिहाजा जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. हल्द्वानी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति जारी है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यसमिति से दूरी बनाए रखी, कार्यसमिति की बैठक में नहीं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यसमिति में अगले 100 दिन का रोड मैप रखा गया है कि सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कैसे काम करा जाए, साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं को आगामी कार्यक्रमों का लक्ष्य दिया गया है, कार्यसमिति की बैठक में इस पर विशेष जोर दिया गया कि चंपावत उपचुनाव की तरह आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को 93 प्रतिशत मत कैसे मिले। -धर्मनगरी हरिद्वार में कल गुरुवार को गंगा दशहरा का स्नान है। गंगा दशहरा के साथ निर्जला एकादशी का पर्व भी होने के चलते कल लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने व्यापक रूप में ट्रैफिक प्लान तैयार किया है जो आज रात 02:00 बजे से लागू हो जाएगा। यह ट्रैफिक प्लान कल गुरुवार 09 जून व 10 और 11 जून 03 दिन तक लागू रहेगा। उत्तराखंड में बढ़ते ऐडवेंचर टूरिज्म को देखते हुए जल्द ही पर्यटन विभाग महाभारत ट्रेल शुरू करने जा रहा है। जिसमे ट्रैकिंग के शौकिन सैलानियों को उन्ही पैदल रास्ते से घुमाने का काम किया जायेगा जिन रास्तों पर महाभारत काल के समय पांडव गौत्र हत्या का पाप मिटाने के लिए गये थे। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अभी तक पर्यटन विभाग की जिन नीतियों के चलते विसंगतियां उत्पन हुई थी उन्हें दूर करने का काम किया जा रहा है जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। आगामी 14 जून से 20 जून तक उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आहूत किया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कहा कि बजट समावेशी बजट हो और प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाए इस पर विशेष फोकस रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में स्टेकहोल्डरों के साथ बजट को लेकर बैठक की गई। इस चर्चा के दौरान उनके तमाम विचार भी लिए गए जिसे बजट में शामिल किया जा रहा है। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने यात्रा बस अड्डे पर चारधाम यात्रा की व्यवसथाओ का जायेजा लिया।मौके पर उन्होंने तीर्थाटन पर आये श्रद्वालुओं से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। कुछ यात्रियों द्वारा भोजन बनाने वाले क्षेत्र में चांदनी की व्यवस्था ना होने की बात रखने पर तत्काल उन्होंने चार चांदनी लगाने के लिए निर्देशित किया। बुधवार को आई एस बी टी क्षेत्र में नगर निगम महापौर ने यात्रा से संबधित तमाम व्यवस्थाएं बेहद बारिकी से परखी। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।