Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jun-2022

MP में वोटिंग से पहले शिवराज का ब्राह्मण कार्ड! पुजारियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला वोटिंग से पहले शिवराज का ब्राह्मण कार्ड! मध्यरादेश में मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए है. पंतायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए वोटिंग से पहले हुई ये बैठक काफी अहम मानी जा रही थी. इसे के हिसाब से सरकार ने कई फैसले लिए हैं. अतिक्रमणकारियों, माफिया और दबंगों से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास हो या पुजारियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला या फिर बसों के टैक्स माफ करने का निर्णय निश्चित तौर पर इन फैसलों का असर गरीब तबके को होगी. क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा को जमानत सवा करोड़ के गबन के आरोप में आरोपी बनाए गए क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा को जमानत मिल गई है। मुलताई के एडीजी कोर्ट ने उन्हें एक-एक लाख के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया है। इस बीच नमन ओझा और उनके पिता समेत उनके वकील ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि इस गबन के पूरे मामले में उन्हें गलत तरीके से आरोपी बनाया गया है, जबकि वह खुद इस मामले के फरियादी हैं। तत्कालीन बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम की धोखाधड़ी की शिकायत विनय ओझा ने ही की थी। शराब बंदी! उमा भारती के तेवर एक बार फिर सख्त शराब बंदी को लेकर पूर्व CM उमा भारती (uma bharti) के तेवर एक बार फिर सख्त हो गए हैं. भोपाल में आशिमा मॉल के पास मंगलवार की शाम उमा भारती ने शराब की दुकान और अहाते के पास अपनी चौपाल लगाई और लोगों को बताया कि उन्होंने अपनी बात दिल्ली तक पहुंचा दी थी. इसके बाद उन्होंने चौपाई का उदाहरण दिया है. उमा भारती ने लोगों से कहा कि अब पत्थर नहीं मारेंगे, पत्थर मारना तो अपराध है, अब कुछ और मारेंगे. प्रदेश में एक बार फिर से प्री मानसून एक्टिविटी शुरू प्रदेश में एक बार फिर से प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होगी। इंदौर और नर्मदापुरम में 10 जून से प्री मानसून की बारिश शुरू होगी। फिर तेज हवाओं के साथ बौछारें गिरेंगी। भोपाल को यह 12 जून से तर करना शुरू कर देगा। रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर ही मौत रायसेन में हुए रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रायसेन-देवनगर रोड पर आमखेड़ा के पास डंपर और कार में टक्कर हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी रायसेन के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।