Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jun-2022

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें किच्छा विधानसभा की जनसमस्याओं से अवगत कराया। आज अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता में बेहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री से पंतनगर यूनिवर्सिटी के वित्तीय बजट जोकि लगभग 37 करोड़ रूप है ,जिसमे से मात्र 3 करोड़ ही रिलीज किया गया है,जिसके कारण पंतनगर यूनिवर्सिटी की वित्तीय स्थिति बहुत खराब हो चुकी उसपर चर्चा हुई। उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार आम व्यक्ति एटीएम मशीन से अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालते हैं अब उसी तर्ज पर उत्तराखंड में आम जनता अनाज भी ले सकेगी है .... रेखा आर्या ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के खास योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। :केदारनाथ में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित हो गया। मगर पायलेट की सूझबूझ के चलते एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। फिलहाल डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 31 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे थम्बे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक बेल 407 हेलीकाॅप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय अनियंत्रित हो गया। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बस स्टैंड पर यात्रियों को पानी एवं बिस्कुट वितरित किए। निरीक्षण के दौरान यात्रियों से वार्ता की उन को हो रही परेशानी भी पूछी। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड पर राजस्थान से आए यात्रियों के समूह से वहां रुकने का कारण पूछा उनके द्वारा बताया गया कि जाने हेतु बस का इंतजाम नहीं हो पाया जिस पर उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही यात्रियों के साथ आए उनके एजेंट से बात की जिसने बताया कि यात्रा दल आज अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो जाएगा। चंपावत उप चुनाव के बाद भाजपा की दो दिनी प्रदेश कार्यसमिति आज से हल्द्वानी में शुरू हो रही है। रामपुर रोड स्थित एक होटल में कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर पार्टी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कोर्ट के आदेशों के बाद जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में प्रसाशन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू करदी गई थी जिसकी शुरुआत जसपुर के रामनगर वन गांव से की गई वही आज पांचवे दिन भी कार्यवाही जारी रही आपको बता दे आज जसपुर के गांव पतरामपुर में अतिक्रमण हटाया गया वही उपजीलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि आज पतरामपुर गांव में अतिक्रमण हटाया जा रहा है