MP में 25 तीर्थयात्रियों का अंतिम संस्कार! फूट-फूटकर रोए 9 गांव उत्तराखंड में चारधाम के दौरान यमुनोत्री के रास्ते हुए बस हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इनमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 9 गांव के 25 तीर्थयात्री थे। सभी तीर्थयात्रियों का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। मृतकों में 9 दंपती थे, जिनका एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ। पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार उज्जैन में लोकायुक्त ने घट्टिया तहसील के पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीमांकन के लिए उसने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। पूरनलाल धनोतिया निवासी निपानिया ने शिकायत की थी कि पटवारी ने घूस भाभी की जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी। भिंड में गणेश टेंट हाउस के गोदाम में आग, भिंड के लहार कस्बे में गणेश टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना में 1 करोड़ से ज्यादा का माल जलकर राख हो गया। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आगजनी की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिए जाने पर दो घंटे बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। क्रिकेटर नमन ओझा के पिता धोखाधड़ी में गिरफ्तार बैतूल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी केस में शामिल तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने मुलताई से गिरफ्तार कर लिया है। शाखा प्रबंधक 9 साल से फरार थे। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर विनय ओझा क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हैं। चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। 2013 में आरोपियों ने अवैधानिक रूप से फर्जी नाम और फोटो के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड से 8 लाख रु. निकाल लिए थे। 7 जून को जांच और 10 जून तक नाम वापसी होगी पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 7 जून को इनकी जांच होगी और 10 जून तक नाम वापसी होगी। इसके बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होगी। इस बीच 'नाम वापसी' के लिए मनुहार का दौर शुरू हो गया है।