Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jun-2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंच कर शीश नवाया तथा श्री धामी ने अरदास में शामिल हुए। धामी ने राज्य व देश की सुख समृद्धि, शांति की कामना की। गुरुद्वारा नानकमत्ता प्रबन्धक कमेटी द्वारा उन्हें गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब का स्मृति चिन्ह, तलवार व सरोपा भेंट किया गया। सरोवर नगरी नैनीताल में गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में सिक्खों के पाँचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर नैनीताल में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु ग्रन्थ साहिब की झांकी सजाई गई थी। गुरूदारे को भी आकर्षक रुप से सजाया गया था। जगह जगह नगर कीर्तन के लोगों के लिए ठंडा पेयजल उपलब्ध किया जा रहा था। नगर कीर्तन के दौरान सिक्ख समुदाय द्वारा रास्ते को पूरी तरह साफ किया जा रहा था। पँच प्यारे आगे चल रहे थे। उनके ऊपर पुष्पों की वर्षा की जा रही थी। आगामी 5 जून को लाठरदेवा शेख में होने वाले सर्वधर्म सम्मेलन को स्थगित करते कार्यक्रम संयोजक टीम ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की व्यस्तता के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है। आगे जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर सबको अवगत करा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हुजूर पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली महिला व देश के अमनो सुकून को भंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र मे बिते दिन देश की रक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पुंडोली गांव के निवासी जवान प्रवीण सिंह शहीद हो गए थे जिनका पार्थिव शरीर आज शाम वायु सेना के विषेश विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा जहां से सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सेना ने सलामी दी जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को एम्स ऋषिकेश के शव गृह में रखने के लिए ले जाया गया । मसूरी के सबसे पुराने लन्ढौर बाजार के व्यापारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की जिसमें लंढोर बाजार के विकास को लेकर चर्चा की गई साथ ही व्यापारियों ने कई सुझाव भी पालिका अध्यक्ष को दिए इस मौके पर लंढोर बाजार के व्यापारियों के साथ ही कई जनप्रतिनिधि और बाजार के सौन्दर्यीकरण को लेकर निवेशक भी मौजूद रहे पंचतत्व में विलीन हुआ देश का लाल हजारों की संख्या में लोगों ने दी शहीद प्रवीन गुसाईं को श्रद्धांजलि, गुरुवार को जम्बूकश्मीर के सोपियां जिले के पतितुहलान में टिहरी जिले के घनसाली के नैलचामी पुण्डोली निवासी 32 वर्षीय प्रवीन गुसाईं रात्रि पैट्रोलियम के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ आईईडी के धमाके की चपेट में आ गए थे जिसमें 6 से सात जवान घायल हो गए जिन्हें श्रीनगर उपचार के लिए लेजाया गया उपचार के दौरान प्रवीन गुसाईं शहीद हो गए जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र मे बिते दिन देश की रक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पुंडोली गांव के निवासी जवान प्रवीण सिंह शहीद हो गए थे जिनका पार्थिव शरीर आज शाम वायु सेना के विषेश विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा जहां से सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सेना ने सलामी दी जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को एम्स ऋषिकेश के शव गृह में रखने के लिए ले जाया गया । कल सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गांव पुंडोली ले जाया जाएगा जहाँ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद प्रवीण सिंह 15 गढ़वाल राइफल में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तैनात थे जहां एक बम धमाके में वह घायल हो गए थे उपचार के दौरान वह शहीद हो गए।