चम्पावत का उपचुनाव सीएम धामी की धमाकेदार जीत के साथ उत्तराखंड के चुनावी इतिहास में नई ईबारत लिख गया है। 55025 वोटों के अंतर की जीत ने जहां पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के रिकार्ड को ध्वस्त किया भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला संगठन के अलावा सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने इस चुनाव को बड़ी शिद्दत और मेहनत के साथ लड़ा। जिसका नतीजा आज 55025 की धमाकेदार जीत के जरिए सामने है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बंपर जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया जश्न के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, निश्चित ही अब मुख्यमंत्री के चुनाव जीतने पर और विकास कार्यों में गति आएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ जश्न मनाया ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बधाई देते हुए कहा कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है, वही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चंपावत की जनता ने पहले ही तय कर दिया था कि इस बार कांग्रेस चंपावत में अपना प्रत्याशी खड़ा न करें तो बढ़िया है। प्रसिद्ध उद्योगपति एम मोदी सहित भाजपा पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, विहिप कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार की अगुवाई में आज श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन किये श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं मंदिर समिति अधिकारियों ने यात्रा की अगवानी की। राजधानी देहरादून में अपनी 11 वीं वर्षगांठ की तैयारी में जुटी देहरादून की शिक्षित छात्रों की संस्था मेकिंग ए डिफरेंस बॉय बाय सिंह द डिस्टेंस मैप दून वासियों को शहर की सूखी नदियों को लेकर जागरूक करने के लिए हर साल इस वर्ष भी मदर MADATHON की आयोजन करने जा रही है देहरादून में हर साल अपने स्थापना दिवस पर MADTHON दौड़ का आयोजन करती आ रही है मैंडसन इस बार अपनी 11 वीं वर्षगांठ को एक तीन दिवसीय मेले के रूप में मनाने जा रही है जिसमें कई अनोख पहलू है। उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के थाना के ग्राम डिडौली के दो दर्जन के करीब श्रद्धालु एकत्र होकर एक ट्रैक्टर ट्राली से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह पर तिजारत एवं सजदा करने आए थे। जहां से देर शाम वापस लौटते समय जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गोपीवाला के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब इन श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडरों से भरे कैंटर ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और काफी श्रद्धालु दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।