IIFA का आगाज अक्षय कुमार ने किया बड़ा खुलासा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यूं तो डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की यह फिल्म 135 मिनट 39 सेकंड की है, लेकिन इसे बनाने के लिए 18 साल लगे हैं। जी हां, कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' को बनाने के लिए 18 साल तक शोध किया गया। बॉलीवुड के बड़े अवॉर्ड फंक्शन IIFA का आगाज बॉलीवुड के बड़े अवॉर्ड फंक्शन IIFA का आगाज हो गया है। इसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स लोगों को एंटरटेन करने के लिए रेड कार्पेट पर उतरेंगे। इस बार आईफा अवॉर्ड्स 2, 3 और 4 जून को यास आइलैंड में हो रहा है। प्रभास की वजह से फिल्म की शूटिंग पर फिलहाल ब्रेक साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' है। इस फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। लेकिन प्रभास की वजह से फिल्म की शूटिंग पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील चाहते हैं कि इसमें प्रभास की बॉडी फिट लगें। इसलिए प्रशांत चाहते हैं प्रभास अपना वजन घटाएं और फिल्म में फिजिकली टोन्ड शेप में नजर आएं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया कि हां हमारे गैंग मेंबर ने मूसेवाला को मरवाया है. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि कॉलेज के वक्त से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है.