Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jun-2022

MP चुनाव में 'आप' पार्टी की एंट्री नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री मध्यप्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री होगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में आम आदमी पार्टी इलेक्शन लड़ेगी। नेताओं का दावा है कि भाजपा-कांग्रेस से पहले कैंडिडेट तय कर दिए जाएंगे और सड़क-पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके चलते इस चुनाव में भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त हो गया है। वे 14 जून को यहां आने वाले थे। उन्हें महाकाल विस्तारीकरण योजना में पहले फेज के महाकाल पथ, रुद्र सागर और विकास प्राधिकरण का यात्री सुविधा केंद्र का लोकार्पण करना था। पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लगते ही कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 18 जुलाई के बाद ही होगा। आईएएस अफसर वरदमूर्ति मिश्रा ने छोड़ दी नौकरी आईएएस अवाॅर्ड होने पर 17 जनवरी 2022 को आईएएस अफसर बने 2014 बैच के अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा ने नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) को बुधवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआर) का आवेदन दे दिया और गुरुवार को दोपहर बाद दफ्तर छोड़कर रवाना हो गए। मिश्रा खनिज निगम में ईडी के पद पर पदस्थ थे। विदिशा में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता की हत्या विदिशा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में RTI कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरूवार की देर शाम शहर का व्यस्तम इलाका रामद्वारा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर के अंदर मुखर्जी नगर निवासी 40 वर्षीय रंजीत सोनी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद आरोपी भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदौर के पास पुलिया से नीचे गिर गई कार इंदौर के पास एक कार के पुलिया से नीचे गिर गई। कार में सवार गुलनाज नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायल शाहीन, मोहम्मद अब्दुल गनी और राजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी नीमच में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। ड्राइवर को झपकी लगने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और कार पुलिया के नीचे गिर गई। अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' प्रदेश में टैक्स फ्री बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए इस बात की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसकी वजह बताते हुए लिखा- महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।