Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-May-2022

राम-कृष्ण के मंदिर में साईं का क्या काम? मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में द्वारका शारदा पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक मंदिर में साईं की मूर्ति देख भड़क उठे। उन्होंने कहा कि राम-कृष्ण के मंदिर में साईं का क्या काम है? गुरुवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद छिंदवाड़ा आए थे। वे यहां छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर और श्रीराम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसी दौरान मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा को देख नाराज हो गए। उन्होंने एक शिष्य को लताड़ भी लगाई। 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को किया तैनात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शुक्रवार को भोपाल आ रहे है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए एक हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर होंगे। गुरुवार की शाम राष्ट्रपति के कारकेड की फाइनल रिहर्सल हुई। इंदौर में टकराएंगी 4 बॉलीवुड हस्तियां इंदौर में 31 मई को गौरव दिवस के माैके पर होने वाले बॉलीवुड स्टार्स के दो अलग-अलग कार्यक्रमों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। जिला प्रशासन के कार्यक्रम में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और गीतकार मनोज मुंतशिर प्रस्तुति देंगे। वहीं, इसी दिन कांग्रेस भी एक रोड शो 'इंदौर गौरव यात्रा' का आयोजन कर रही है, जिसके जरिए पार्टी इंदौर की दो मशहूर सेलेब्रिटी पलक मुछाल और स्वानंद किरकिरे को मैदान में उतार रही है। इसके चलते गौरव दिवस का कार्यक्रम अब राजनीति की तर्ज पर स्थानीय और बाहरी की लड़ाई में उलझता नजर आ रहा है। फाइल सहित तीन जजों की ऑर्डरशीट चुराई इंदौर के जिला कोर्ट की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। गैंगरेप के आरोपियों द्वारा प्रकरण की फाइल चुराने का खुलासा सेशन जज द्वारा की गई जांच के बाद हुआ है। अब मामले की रिपोर्ट जिला जज को भेजी गई है, जो आगे की कार्रवाई के लिए संज्ञान लेंगे। नापतौल नियंत्रक शलभ जैन के ठिकानों पर छापा EOW ने गुरुवार रात इंदौर में नापतौल नियंत्रक शलभ जैन के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापा मारा। जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति मिलने पर केस दर्ज किया है। बताया गया कि शलभ इससे पहले भोपाल में रहते थे। करीब डेढ़ महीने पहले ही वह इंदौर शिफ्ट हुए हैं।