अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा! MP में ग्रामीणों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा! मध्यप्रदेश के मुरैना में बिजली कंपनी के अफसर और कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दरअसल नयागांव के पाराशर की गढ़ी में ठेका कर्मचारी जयचंद तोमर बिजली कंपनी में काम करता था। यहां बिजली की लाइन फॉल्ट हो गई। इस पर उसने परमिट लिया। वह खंभे पर चढ़कर फॉल्ट सुधारने लगा। इसी दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव खंभे से लटका रहा। घटना की सूचना लोगों ने बिजली कंपनी के अफसरों को दी। काफी देर बाद अफसर मौके पर पहुंचे। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के अंबाह डिवीजन के उपमहाप्रबंधक अभय चोपड़ा और अन्य कर्मचारियों को घेर लिया। उनकी पिटाई शुरू कर दी। पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED की रेड पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर ED (Enforcement Directorate) ने रेड की है। सुबह 6.10 बजे मुंबई से 50 गाड़ियों में आई टीम ने एक साथ ग्रुप के 5 ठिकानों पर रेड की है। पीपुल्स समाचार के दफ्तर, कॉलेज और ग्रुप के अन्य ठिकानों पर सर्चिंग चल रही है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि टीम विदेशी फंडिंग के आरोप में दस्तावेज खंगाल रही है। 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' निकालने की सलाह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टूटती और बिखरती कांग्रेस को बचाने के लिए राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' की जगह 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' निकालने की सलाह दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल और कपिल सिब्बल कांग्रेस छोड़ चुके हैं. ग्वालियर स्टेट की रिवॉल्वर से गांधी की हत्या कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘महात्मा गांधी की हत्या में नाथूराम गोडसे ने जिस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था, वह ग्वालियर स्टेट की थी। एक अखवार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह आरोप लगाए। साथ ही सवाल किया कि ‘ये रिवॉल्वर हत्यारे तक कैसे पहुंची, किसने दी? इसका जवाब देश की जनता चाहती है।’ डांस का दिल खुश करने वाला वीडियो रतलाम में यात्रियों के डांस का दिल खुश करने वाला VIDEO सामने आया है। VIDEO रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 का है। बुधवार रात 10.15 बजे बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन यहां 20 मिनट पहले आ गई। ट्रेन का 10 मिनट का स्टॉपेज है। यानी ट्रेन यहां 30 मिनट तक खड़ी रही। ऐसे में ट्रेन में ट्रैवल कर रहा एक ग्रुप प्लेटफार्म पर आया और डांस शुरू कर दिया। रात 10.45 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।