Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-May-2022

MP में सड़को पर ठेला लेकर निकले शिवराज! आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग से खिलौने जुटाने का अभियान शुरू किया। वे जनता के बीच हाथ ठेला लेकर निकले और उन्होंने बच्चों के लिए खिलौने जुटाए। लोगों ने अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी ओर से भरपूर सहयोग दिया। लोगों ने खिलौनों के अलावा कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई अन्य जरूरत का सामान दिया। कुल 10 ट्रक सामान जमा हुआ है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के दो एग्जाम स्थगित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अलग-अलग एग्जाम में रोजगार पंजीयन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐज लिमिट में छूट और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से शुरू की है। आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम 2022, जिसे स्थगित कर दिया था, उसकी एग्जाम डेट भी घोषित कर दी है। ये दोनों एग्जाम 3 जुलाई को कराए जाएंगे। रेवांचल एक्सप्रेस की बोगी से उठा धुआं सतना से भोपाल जा रही रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक एसी कोच में झुकेही (मैहर) स्टेशन में धुंआ उठा। ट्रेन 40 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हैं। घटना मंगलवार रात की है। सतना रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुई। सतना रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुई। शाम 7 से रात 9 बजे के बीच पेट्रोल पंप बंद मध्यप्रदेश के लगभग 4900 पेट्रोल पंप 25 मई की शाम 7 से रात 9 बजे के बीच बंद रखे जाएंगे। डीलर्स दो घंटे पेट्रोल-डीजल नहीं बेचेंगे। इसके बाद भी कमीशन बढ़ाने की मांग नहीं मानी जाती है तो डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो सकती है। इसे लेकर डीलर्स ने पेट्रोलियम कंपनियों को अल्टीमेटम भी दे दिया है। प्रदेश में बुधवार से आसमान साफ प्रदेश में बुधवार से आसमान साफ हो जाएंगे। दो दिन तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं होगी। दिन का पारा 40 के आसपास रह सकता है। नया सिस्टम 27-28 मई से एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद फिर बारिश का दौर शुरू होगा।