Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-May-2022

उम्मीदवारों की फर्जी सूची वायरल चुनावों से पहले भाजपा पार्षद उम्मीदवारों की फर्जी सूची वायरल प्रदेश के देवास जिले में 45 वॉर्डों पर होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर 45 वार्डों से भाजपा उम्मीदवार पार्षदों की एक सूची जमकर वायरल हो रही है. इस सूची पर भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्ताक्षर भी हैं. इस सूची के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि पार्टी जिलाध्यक्ष की ओर से इसे फर्जी बताया जा रहा है.भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. इस सूची के बारे में एसपी को भी शिकायत दे दी गई है. इसके साथ ही पार्टी स्तर पर भी जांच की जा रही है. भोपाल सांसद प्रज्ञा ने रेप पीड़िता को बताया लालची! अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वालीं भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने रेप विक्टिम को ही गलत ठहरा दिया। वह 21 मई को इंडियन ट्रेन कंट्रोलर्स एसोएिसएशन के कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने भोपाल में रेलवे के ADRM गौरव सिंह पर लगे रेप के आरोप का जिक्र करते हुए क्या कुछ कहा कि 'एक नाम लेकर बोलती हूं, पेपर में न्यूज आई है। कोई गौरव सिंह करके ADRM हैं। उन्होंने किसी सहकर्मी का यह कहते हुए शोषण किया कि हम तुम्हारी अनुकंपा नियुक्ति करवा देंगे। तुम्हारी सर्विस लगवा देंगे। कहीं न कहीं उस महिला की भी गलती है। अगर किसी ने लोभ दिया है, लालच दिया है, उसी लोभ और लालच में आकर आपने खुद को उसको समर्पित कर दिया, एक साल-डेढ़ साल हो गया और फिर आप उसकी शिकायत करोगी, मुझे लगता है ये गलत है। कांग्रेस विधायक के बेटे की दादागीरी मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और शाजापुर से कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एएनआई की एक ट्वीट के मुताबिक विधायक कराड़ा के बेटे पर एक कारोबारी को टक्कर मारने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी और उसके कुछ साथियों ने ठीक से गाड़ी चलाने की बात कही तो विधायक के बेटे ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद कारोबारी ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही. इस पर आरोपी ने फिर उन्हें टक्कर मारी और अपनी कार से कुछ दूर तक घसीटा. कारोबारी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना इंदौर-भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास की बताई जा रही है डॉक्टर सिर्फ मरीजों का इलाज करेंगे अस्पताल में प्रबंधकों की नियुक्त अलग से होगी प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए राज्य सरकार दो अलग-अलग कैडर बनाने जा रही है। इनमें पहला क्लीनिक कैडर होगा, जिसमें डॉक्टर होंगे जो मरीजों का इलाज करेंगे। दूसरा एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर होगा, जो अस्पताल के प्रबंधन का काम देखेगा। प्रबंधको की भर्ती मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से की जाएगी।प्रबंधकों में खासतौर पर ऐसी भर्तियां की जाएंगी, जिनकी हॉस्पिटल मैनेजमेंट में विशेषज्ञता होगी। इस संबंध में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। राज्य सरकार यह कवायद प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए की जा रही है। आंधी -बारिश ने गर्मी की लू उतारी मध्यप्रदेश में भोपाल समेत 16 जिलों में प्री मानसून की बौछार पड़ी। जबलपुर में आंधी-बारिश से पेड़ उखड़ गए। सतना में मकान का छज्जा गिरने से 2 लड़कियों सहित 3 की मौत हो गई। आधी-तूफान की वजह से इंडिगो को सोमवार शाम भोपाल से दिल्ली जाने वाली ईवनिंग फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ी। ग्वालियर-चंबल अंचल में आंधी, बारिश के चलते तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिर गया। शिवपुरी जिले में कुछ जगह ओले भी गिरे। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिन प्री-मानसून एक्टिव रहेगा। रीवा, सतना, सागर, ग्वालियर, ​​​शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में आंधी-पानी के आसार है।