Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-May-2022

CM शिवराज का बड़ा बयान MP में अलर्ट! कोरोना के बाद मंकी पॉक्स का खतरा! कोरोना के बाद मंकी पॉक्स का खतरा! दुनिया के 11 देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्यप्रदेश में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के बाद तेजी से इस बीमारी के फैलने की आशंका को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी तेज की गई है। इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर मॉनिटरिंग शुरू की गई है। समाज में खाई पैदा नहीं होना चाहिए - शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह बड़वानी और राजगढ़ जिले की बैठक में समाज को एकजुटता बनाए रखने को कहा। शिवराज ने भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा- समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें। अपन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन समाज तो यहीं रहने वाला है। इसमें अगर खाई पैदा हो गई तो वह समाज के लिए घातक है। जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच नई फ्लाइट! जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इसे भोपाल से बिलासपुर के लिए भी जोड़ा जाएगा। इन तीनो शहरों के बीच 4 जून से विमान सेवा संचालित की जा रही है. पहली बैठक से गायब रहे ये पदाधिकारी भाजपा प्रदेश के निकाय चुनाव को सीरियस लेकर तैयारी मिशन मोड़ में कर रही है.भोपाल प्रभारी जोधा सिंह अटवाल, भोपाल नगर निगम चुनाव की रणनीति बनाने के लिए रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यलय में चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक बुलाई थी. काउंटिंग की गई तो 29 मंडल अध्यक्षों में से 22 मौजूद रहे, जबकि 07 मंडल अध्यक्षों ने पहली ही बैठक को सीरियस नहीं लिया. भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी को ऐसे मंडल अध्यक्षों को चिन्हित करने को कहा है. नौतपा के पहले प्रदेश में मौसम के तेवर ठंडे नौतपा के पहले ही प्रदेश में मौसम के तेवर ठंडे होने लगे हैं। अगले चार-पांच दिन 6 संभागों में प्री-मानसून गतिविधि बढ़ेगी। इस दौरान 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा की तपिश भी कम हो जाएगी। भोपाल, उज्जैन इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में दो-तीन दिन में प्री-मानसून बौछारें पड़ने की संभावना है।