Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-May-2022

आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर बनाए जा रहे अमृत महोत्सव के मद्देनजर जिला मुख्यालय पौड़ी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 18 आयु से अधिक उम्र के महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर पांचवे स्थान में आने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी पौड़ी व स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी के द्वारा सम्मानित किया गया। ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाई शनिवार को एक्शन में दिखी। उन्होंंने ताबड़तोड़ दो जगहों पर जल भराव एवं खस्ताहाल सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान मेयर ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई।शनिवार को उमस भरे मौसम के बीच नगर निगम महापौर ने सफाई व्यवस्था, सड़क और हरिद्वार रोड़ स्थित पुरानी चुंगी पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कार्यालय में पहुंचकर स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। पर्यटक सीजन के दौरान जहां एक और भारी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चार धाम यात्रा को लेकर भी हजारों की संख्या में पर्यटक इसी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं जबकि पूर्व में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी द्वारा आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया था की मसूरी में यातायात का दबाव कम हो इसके लिए चार धाम के लिए जाने वाली बसों और बड़े वाहनों को विकास नगर के रास्ते भेजा जाए लेकिन उसके बावजूद भी कई बड़ी बसें और भारी वाहन मसूरी देहरादून के रास्ते अपने गंतव्य को जा रहे हैं जिससे की पर्यटन नगरी मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ गया है महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पाचन एवं माँ शारदा की स्तुति के साथ किया गया इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे प्रशिक्षण वर्ग का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य वर्तमान परिवेश परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को तैयार करना और नई शिक्षा नीति 2020 को विद्यालयों में क्रियान्वित करने हेतु किया जा रहा है ऊधम सिंह नगर की किच्छा तहसील के बंडिया क्षेत्रान्तर्गत नमक फैक्ट्री क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर तत्काल बडें पुल का निर्माण करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व मे दर्जनों स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए तत्काल पुल निर्माण की मांग की।