प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के रूप में मनाने जा रही है। इस विषय में पार्टी ने 30 मई से 15 जून तक कार्यक्रम निर्धारित कर दिए हैं। तय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल के सयोजन में प्रदेश स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा विधानसभा स्थित सभा कक्ष में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सेवायोजन विभाग को आउट सोर्स एजेन्सी उत्तराखण्ड के रूप में विकसित किया जायेगा। सेवायोजन विभाग के पास 23 कार्यालय तथा लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत है। सेवायोजन, कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर आउट सोर्स एजेन्सी बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की तथा प्रस्ताव बनाये जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक कड़े निर्देश दिये। उत्तराखंड के चारो धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है। चारो धामों में इन दिनों भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे और हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो जाएगी। ट्रांसमिशन से बिजली सप्लाई के साथ ही सोलर और जनरेटर को भी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। रुड़की के नारसन में देर रात हाईवे पर एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस के जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान बदमाशों के साथ उनकी नोकझोंक हुई, लेकिन इसके बावजूद भी जवानों ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है पकड़े गए तीनो आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले है। आज जमनपुर चौक पर समाजसेवी आकिल अहमद जी के नेतृत्व में आज आयेदिन रसोई गैस और पैट्रोल डीजल खाद्य सामग्री के बढ़ते दामो को लेकर उनके कार्यकर्तओं समर्थकों ने गैस सिलेंडर कंधो पर उठा कर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और इसमौके पर समाज सेवी आकिल अहमद आयेदिन बढ़ती महगाई को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार को अड़े हाथो लिया गढवाली खाने पर लिखी गई पुस्तक द हेवेनली एबोड का लोकार्पण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व मानव संसाधन मंत्री सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि किया इस मौके पर उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि है और यहां का खाना मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से देश विदेश में उत्तराखंड के खाने के बारे में पता चलेगा व लोग इसका आनंद लेंगे