मूर्ति स्थापना को लेकर तनाव की स्थिति नीमच सिटी क्षेत्र पुरानी कचहरी परिसर में तीन दिन पहले हनुमानजी की मूर्ति स्थापना को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी। पथराव, आगजनी, तोड़फोड़, मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम को स्थापित मूर्ति को हटाकर पुरानी सिटी थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में रखवा दी। इसके विरोध में बुधवार शाम 5 बजे सर्व समाज और संगठनों ने शहर के फव्वारा चौक पर हनुमान चालीसा पाठ किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर बंद की चेतावनी भी दी है। मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को मुसलमानों को आदर्श बनाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा- बच्चों को धार्मिक संस्कार दृढ़ता से, कट्टरता से देना यह माता-बहनों की जिम्मेदारी है और यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो। कमलनाथ बोले SC के फैसले का स्वागत पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि मध्यप्रदेश में बगैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव नहीं होना चाहिये, सरकार इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये. हमने ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में भी लड़ाई लड़ी थी और उसके बाद सदन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पारित हुआ था कि मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बगैर पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव नहीं होना चाहिये. ओबीसी वर्ग से उनका जो हक छिना गया था, उसकी दोषी शिवराज सरकार थी.' चुनाव तीन चरणों में कराने का ऐलान प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराने का ऐलान किया है, जबकि चुनाव का कार्यक्रम जारी कर कलेक्टर्स से सुझाव मांगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स से 20 मई तक जानकारी मांगी है. आर्यन और एक्ट्रेस कियारा इंदौर आए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बुधवार को इंदौर आए। वे उज्जैन रोड स्थित निजी यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंचे और वहां स्टूडेंट्स से मिले। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कियारा और कार्तिक के साथ तब्बू भी इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगी।