मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर छापा मारा। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे । उत्तराखंड सरकार के साथ ही आपूर्ति विभाग की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की अपील का लोगों पर काफी असर देखने को मिल रहा हैं। आपको बता दे कि उत्तराखंड में तमाम अपात्र लोगों के ऐसे राशन कार्ड बने है जो पात्र की श्रेणी में आते ही नही है लेकिन जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से तमाम लोगों ने राशन कार्ड बनाकर लंबे समय तक सरकारी राशन भी लिया। विभागीय जांच पड़ताल के बाद अब विभाग और विभागीय मंत्री रेखा आर्य ऐसे लोगों से अपील कर रही है कि जिन संपन्न लोगों के पास पीले और सफेद राशन कार्ड है और वह लोग पात्रता की श्रेणी में नहीं आते है तो तत्काल अपने राशन कार्ड विभाग या फिर राशन विक्रेता के पास जमा कर दे, क्योंकि अगर 31 मई तक अपात्र लोगों ने राशन कार्डों को जमा नहीं किया और जांच में दोषी पाए गए तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भारी बारिश के कारण देघाट- घटगाढ-जगतपुरी,अर्थात को पौड़ी गढ़वाल के चौथान से जोड़ने वाला मुख्य मोटर मार्ग घटगाढ और सुरमोली के बीच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और इस मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है,जब तक वैकल्पिक मार्ग नहीं बन जाता तब तक इस मार्ग पर बिना स्थानीय लोगों से जानकारी लिये यात्रा करने पर आप फंस सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस की आजकल भर्ती गतिमान है, पुलिस में भर्ती के लिए डोईवाला के एसडीआरएफ मुख्यालय जॉली ग्रांट में भी भर्ती प्रक्रिया चल रहीं हैं। जिनसे भर्ती होने आए तमाम युवाओं का फिजिकल टेस्ट कैमरे की निगरानी में किया जा रहा हैं। एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में रोजाना 400 युवक शारीरिक परीक्षा दे रहे हैं जिसमे लंबी कूद,बोल थ्रो,चिनअप, पुसअप, सिटअप और 3 किलोमीटर लंबी दौड़ से युवाओं को गुजरना पड़ रहा हैं। उत्तराखंड की खेल प्रतिभाएं लगातार अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखा रही है, जहां पहले रुड़की के ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं तो वहीं अब रुड़की के ही आकाश मधवाल भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे, जी हां: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव के चोटिल होने के बाद अब आकाश मधवाल को टीम में शामिल किया गया है, जल्द ही आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते नजर आएंगे, वहीं आकाश मधवाल के आईपीएल खेलने पर उनकी मां भावुक हो गईं। जैसे जैसे गर्मी अपना विकराल रूप ले रही है तो गर्मी से होने वाली बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजो का तांता लगा हुआ ही बढ़ती गर्मी से होने वाली बीमारी डायरिया ओर वायरल जैसी बीमारियों ने जोर पकड़ लिया है वही बढ़ती बीमारी के चलते अस्पतालों में मरीजो का तांता लगा हुआ है