MP में शिवराज की बड़ी सौगात मुख्यमंत्री की किसानों को बड़ी सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को बड़ी सौगात देंगे। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए बुधवार को प्रदेश के 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। योजना के तहत प्रति किसान 2 हजार रुपए के हिसाब से इंदौर की 10 तहसीलों में 83,147 हितग्राहियों के खाते में 16.62 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। पूजा अर्चना कर मूर्ति को दूसरी जगह स्थापित नीमच सिटी में पुरानी कचहरी क्षेत्र में उपजे तनाव के बाद प्रशासन ने हनुमानजी की मूर्ति विवादित जगह से हटा दी। प्रशासन ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति को दूसरी जगह स्थापित किया है। मूर्ति हटाने को लेकर हिंदू संगठनों में गुस्सा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नीमच नगर बंद की चेतावनी दी है। साथ ही चरणबद्ध आंदोलन की भी बात कही है। निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी शुरू प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां निकाय चुनाव को लेकर तैयारी में लग गई है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिकट बंटवारे को लेकर फार्मूला तैयार किया है. इसके लिए कांग्रेस ने टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों पर सौंप दी है. कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन समिति का गठन करेगी. समिति में महिला सदस्य होना अनिवार्य है. इस चुनाव में कांग्रेस 27 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट देगी. नाबालिग लुटेरों सहित चार गिरफ्तार जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी. चंद्रशेखर के ससुर का मोबाइल छीने ले गए लुटेरों को दबोचने पुलिस सिंघम बन गई। क्राइम ब्रांच सहित गाेराबाजार पुलिस ने चंद घंटों में दोनों नाबालिग लुटेरों सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। लुटेराें से ओमती और मदनमहल क्षेत्र की दो और लूट की वारदातों का भी खुलासा हुआ है। परिवार समेत छोड़ा गृहस्थ जीवन बालाघाट के सराफा कारोबारी राकेश सुराना ने अपनी 11 करोड़ की संपत्ति गोशाला और धार्मिक संस्थाओं को दान कर दी। उन्होंने पत्नी लीना और 11 साल के बेटे अमय के साथ सांसारिक जीवन को त्याग कर संयम पथ पर चलने का फैसला किया है। वे परिवार सहित 22 मई को जयपुर में दीक्षा लेंगे। दीक्षा ग्रहण करने के पहले राकेश सुराना (40) , उनकी पत्नी लीना सुराना (36) और बेटे अमय सुराना(11) को शहर के लोगों ने शोभायात्रा निकालकर विदाई दी।