पैसा डबल करने के खेल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिशन नगरोदय का हुआ शुभारंभ समूह की महिलाओं को 7 माह से नहीं मिला मानदेय बालाघाट के लांजी और आसपास के क्षेत्र में लंबे समर से लोगों की रकम को कम समय में डवल करने का अवैध कारोबार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, वही इस मामले मे आरोपी बनाये गये तीन लोग फरार है। छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 करोड़ रूपये की नकदी के साथ ही धंधे से जुड़े दस्तावेज, मोबाईल फोन और वाहन जब्त किये है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत अपराध करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अधिनियम की धारा २१(१)२१(२) के तहत अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पकड़े गये सभी आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार की शाम न्यायालय में पेश किया गया । लांजी किरनापुर क्षेत्र में लोगो से रकम लेकर दुगुृनी करने वाले आरोपी अजय तिड़के समेत दो अन्य आरोपियो को मंगलवार को देर शाम पुलिस ने विशेष सेशन न्यायाधिश के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आरोपी की ओर से जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया । न्यायालय ने आरोपियो की जमानती याचिका निरस्त करते हुए 30 मई तक न्यायिक अभिरक्षा मे बालाघाट जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम 6 बजे राजधानी भोपाल में मिशन नगरोदय का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 21 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण किया है। इसमें बालाघाट जिले के नगरीय निकायों के १५० करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जिले के सभी नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण दिखाया गया। बालाघाट में नगर पालिका में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया है। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत नगरीय क्षेत्र बालाघाट की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के १६ छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग का वितरण किया गया। किरनापुर परियोजना के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 7 माह का मानदेय नहीं मिलने पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच शीघ्र मानदेय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषण आहार समूह के माध्यम से दिया जा रहा है। लेकिन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अभी तक समूहों की महिलाओं को ७ माह से मानदेय नहीं दिया गया है जिससे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री बसंत वराड़े के नेतृत्व में ग्राम पंचायत थानेगांव वारासिवनी के ग्रामीणों ने ग्राम थानेगांव में ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायत के अधीन वन भूमि को पंचायत रिकार्ड के अनुसार गौठान दर्ज है जिसे आवासीय भूमि में परिवर्तित किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।