Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-May-2022

मुख्यमंत्री आवास में स्धित कैंप कार्यालय में आज सुबह सीएसआर के तहत डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड सरकार को आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त दो ट्रैवलर एंबुलेंस प्रदान की गईं।एंबुलेंस की सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के सीईओ राजीव लोनियाल भी मौजूद थे । चारधाम यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले नारसन बॉर्डर पर ग्रीन कार्ड बनाने वाले दलालों का गिरोह सक्रिय हो उठा है कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलौर पुलिस सक्रिय हो उठी थी और आर टी ओ रुड़की के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर दो लोगो को ग्रीन कार्ड बनाने की सामग्री सहित गिरफ्तार किया है सीमांत छेत्र में वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस ने तपिश से निजात दिला दी है, देर शाम से छेत्र की ऊंची चोटियो एरा टॉप,नर नारायण, नीलकंठ, हाथी घोड़ी, बरमल,सहित चिनाप घाटी,स्लीपिंग लेडी पीक,पांगरचुली टॉप, मई माह में भी बर्फबारी से सफेद हो गए है, वहींअतिथि देवो भव: की परम्परा निभाते हुए बीती रात बारिश होने के कारण सुरक्षित स्थानों एवं वाहनों में बारिश रुकने का इंतजार कर रहे तीर्थ यात्रियों को प्रशासन ने पानी,बिस्कुट,फल आदि वितरित किए ओर रहने के लिए व्यवस्था भी की, पहाड़ों में दिखा पश्चिमी विक्षोव का जबरदस्त असर,मौसम खुलते ही बद्रीनाथ धाम से आज सुबह 115 वाहन तीर्थ यात्रियों के अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुए। और बद्रीनाथ धाम में यात्रियों का आवगमन फिर से शुरू हो गया है जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि जोशीमठ बदरीनाथ नेशनल हाईवे बीती देर रात तेज बारिश के चलते हनुमानचट्टी,बलदोड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने और लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्रियों के आवाजाही पर प्रशासन ने जो रोक लगाई गई थी उसको आज सुबह हटा दी गई है, सरोवर नगरी नैनीताल और उसके आसपास देर शाम से ही आंधी तूफान का दौर शुरू हो गया । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी तूफान के चलते कई लोगों के घरों की छत भी उखड़ गई। ऊँचाई वाले स्थानों पर विधुत व्यवस्था भंग होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। आंधी तूफान के साथ बारिशों की आड़ी तिरछी बौछार भी पड़ रही थी। नैनीताल में पर्यटक भी अपने होटल के कमरे में दुबके रहे। हल्द्वानीतराई पूर्वी गौला रेंज कि वन विभाग टीम ने पिछले 5 महीनों अवैध खनन और लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 मामले दर्ज कर उनसे 23 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया है वही वन विभाग की इस कार्यवाही से उक्त तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।