Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-May-2022

रनवे पर फिसला प्लेन चीन के चोंगकिंग एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह तिब्बत एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। हादसे में कम से कम 40 यात्रियों को चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोंगकिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट टेक-ऑफ के दौरान रनवे से नीचे उतर गई, जिससे उसमें आग लग गई। 2 साल 22 कुत्तों के बीच कैद रहा 11 साल का मासूम पुणे के कोंढवा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां मां-बाप ने 11 साल के बेटे को 22 कुत्तों के साथ पिछले 2 साल से कैद कर रखा था। हालांकि, माता-पिता अकसर उससे मिलने आया करते थे। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने फ्लैट पर दबिश दी और बच्चे को बेजुबानों के साथ मुक्त करवाया। बुधवार देर रात इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बाघ के हमले में भैंस के बच्चे की मौत सवाईमाधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ टी-58 ने भैंस के बच्चे का शिकार किया। पर्यटकों ने बाघ को भैंस के बच्चे के पीछे भागते हुए कैमरे में कैद किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ टी-58 भागता नजर आया। उसके आगे एक भैंस का बच्चा था। भागते हुए बाघ ने बच्चे पर छलांग लगा दी, जिससे भैंस का बच्चा जमीन पर गिर गया और मौत हो गई। केवल दस सेकेंड में ये सब हुआ। वाटरफॉल से कूद गया युवक छत्तीसगढ़ के बस्तर में बॉलीवुड वेब सीरीज आर या पार की शूटिंग शुरू हो गई है। मुंबई से करीब 200 लोगों की टीम 3 दिन के लिए बस्तर पहुंची है। एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर के खूबसूरत चित्रकोट वाटरफॉल में पहले दिन स्टंट के सीन फिल्माए गए। अन्य सीन की शूटिंग जारी है। यहां शूटिंग पूरी करने के बाद पर्यटन नगरी कहे जाने वाले बारसूर के आस-पास की खूबसूरत वादियों के बीच शूटिंग करने की योजना बनाई गई है। एक टीम को लोकेशन में सेटअप तैयार करने भेजा गया है।