Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-May-2022

शव को जिंदा करने के लिए भजन कीर्तन गया के नक्सल प्रभावित आमस प्रखंड के बभनडीह इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, पिछले दो दिनों से यहां एक मृत लड़के को जिंदा करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए युवक की कब्र के आसपास कुछ महिलाएं झूम रही हैं। भजन-कीर्तन हो रहा है। महिलाओं का दावा है कि तीसरे दिन किशोर जाग उठेगा। इधर, आमस पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। शाांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर कार्रवाई की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर मिला विस्फोटकों से भरा बैग नागपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस बूथ के पास जिलेटिन से भरा बैग बरामद हुआ है। आज इस मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र ATS की एक टीम नागपुर जा रही है। पुलिस को बैग के अंदर से जिलेटिन की 54 जिंदा छड़े बरामद हुईं हैं। जिलेटिन का इस्तेमाल कानूनी तौर पर खदानों में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस संदिग्ध बरामदगी के बाद अब जांच एजेंसीज सतर्क हो गई हैं। चारधाम यात्रा में 6 दिन में 20 श्रद्धालुओं की मौत उत्तराखंड में 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 20 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर मौतें हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं। इनमें एक नेपाली मजदूर भी है। सोमवार को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 14 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। इनके अलावा केदारनाथ में पांच और बद्रीनाथ में एक श्रद्धालु की मौत हुई है। इस तरह छह दिन में 20 तीर्थयात्रियों की मौत ने यात्रा के आयोजकों और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। सेंसेक्स 106 पॉइंट गिरकर 54365 पर बंद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 105.82 पॉइंट या 0.19% की गिरावट के साथ 54,364.85 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 61.80 पॉइंट या 0.38% की गिरावट रही। ये 16,240.05 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और रियल्टी शेयरों में रही।