Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Apr-2022

01 जबलपुर शहर के शास्त्री ब्रिज ब्लूम चौक मार्ग स्थित एक ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद बेचने वाले बडे़ शोरूम के एक हिस्से में 24 अअप्रैल की दोपहर अचानक आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं आग की चपेट में आने से शोरूम के एक हिस्से को काफी क्षति पहुंची है।आग की लपटों की चपेट में आने शोरूम के नजदीक खड़े 2 दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इकाई ब्रांड फैक्ट्री मैं आग लग गई जिससे 2 वाहन जलकर खाक हो गए अचानक इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची वहीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया 02 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज यहाँ डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान सुबह करीब 9.40 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के साथ डुमना विमानतल पहुँचे थे । विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री आशीष दुबे, श्री अभिलाष पांडे, श्री जय सचदेवा एवं श्री सोनू बचवानी ने किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी मौजूद थे । 03 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए भारी कशमकश के बीच मतदान हो रहा है।q हाईकोर्ट परिसर में चल रही मतदान प्रक्रिया में सुबह से ही वकीलों में खासा उत्साह रहा। भारी संख्या में मतदान कर रहे वकीलों की उपस्थिति से परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने वोटर वकीलों से अपील करते रहे। इस बार हाईकोर्ट बार चुनाव में ढाई हजार से अधिक मतदाता हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिला मतदाता भी हैं। चुनाव के तत्काल बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया जाएगा। मंगलवार सुबह से मतों की गणना की जाएगी।