Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Dec-2025

नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22 हजार की ठगी एसपी से शिकायत गणितज्ञ रामानुजन सप्ताह राष्ट्रीय सेमीनार में विद्यार्थियों को बताए टिप्स शराब दुकान पर मनमानी एमआरपी से अधिक वसूली जारी ग्रामीण अंचलों के भोले-भाले युवाओं को शासकीय नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम नवेगांव-3 थाना रामपायली का है जहां एक कॉलेज छात्रा से 22 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रामनगर गायखुरी निवासी सुरेन्द्र कुमार दिवाकर ने खुद को पुलिस से जुड़ा बताते हुए सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इस भरोसे में आकर छात्रा ने अलग-अलग तीन किश्तों में आरोपी को 22 हजार रुपये दे दिए। बाद में न नौकरी लगी और न ही पैसे लौटाए गए। शनिवार को पीड़िता शांतनु पिता संतोष सुलाखे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गणितज्ञ रामानुजन सप्ताह अंतर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन २०-२१ दिसम्बर को किया गया। जिसका समापन रविवार को समारोहपूर्वक किया जाएगा। सेमीनार में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे गणितज्ञों ने विद्यार्थियों को गणित के आसान टिप्स बताए। उन्होंने भारतीय परम्परा में गणित की महानता को लेकर व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ अतिथियों एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने गणित के क्षेत्र में रामानुजन के विशेष योगदान के बारे में जानकारी देते हुये कार्यक्रम की सराहना की है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर व विद्यार्थीगण मौजूद रहे। लामता तहसील की अंग्रेजी शराब दुकान में पिछले सात महीनों से ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। आरोप है कि छोटी बोतल पर भी 30 से 40 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। ग्राहक इस अवैध वसूली से नाराज हैं लेकिन विकल्प न होने के कारण मजबूरी में यहीं से शराब खरीद रहे हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। दुकान में रेट लिस्ट भी प्रदर्शित नहीं की गई है। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर कर्मचारियों ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि “लामता में यही रेट है।” जबकि सरकारी नियमों के अनुसार एमआरपी से अधिक कीमत लेना गैरकानूनी है। जिले के लांजी विकासखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत देवरबेली के ग्राम हर्रादेही में 20 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान और शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना रहा। शिविर में आईजी संजय सिंह कलेक्टर मृणाल मीना जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ लांजी एसडीएम कमल सिंहसार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति मोबाइल टावर स्कूल खोलने जैसी मांगें रखीं जिन पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले के कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 20 दिसंबर को लांजी तहसील के नक्सल प्रभावित ग्राम देवरबेली स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर की जा रही खरीदी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की उपस्थिति में धान की बोरियों की तौल करवाई। कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का भी अवलोकन किया और पंजीकृत किसानों स्लॉट बुकिंग अब तक खरीदी गई व परिवहन की गई धान की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल निर्धारित एक्यू क्वालिटी की धान ही खरीदी जाए और किसानों का भुगतान शीघ्र कराया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम लांजी श्री कमल सिंहसार उपस्थित रहे।