Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Apr-2022

नसरुल्लागंज कोरोना के कारण दो साल से बंद पड़ी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की एक बार फिर से गुरुवार से शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 457 दूल्हों की बारात लेकर पहुँचे। बारात वाले रास्ते को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। बारात के रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री खुली जीप में सवार होकर मंडी परिसर से लेकर महाविद्यालय प्रांगण तक लगभग 2 किलोमीटर के रास्ते में बारातियों के साथ नाचते हुए पहुँचे। डांस के वीडियो इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूल्हों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कन्याओं के पूजन के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में शादी में उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, गुरु प्रसाद शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर भी शामिल हुए।