Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Apr-2022

आगामी 22 अप्रैल को देश के गृहमंत्री से तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस बंटवाने के नाम पर भोपाल में इकट्ठा करने के कार्यक्रम को कांग्रेस ने तमाशा बताया है । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि लगभग 67 करोड़ का बोनस बांटने के लिए तमाशे पर 10 करोड़ों से ज्यादा का खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक लाख संग्राहकों को भोपाल बुलाने का लक्ष्य है अगर एक व्यक्ति को लाने ले जाने में एक हजार रुपये खर्च हुये तो 10 करोड़ रुपया तो केवल परिवहन में भेंट चड़ जायेगा।कम से कम दो करोड़ भोजन पर और करोड़ों रुपये व्यवस्था पर खर्च होंगे। गुप्ता ने कहा कि सरकार को जनता के पैसे की इस बेदर्द खर्ची का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2020 का बोनस 2022 में बांटकर सरकार किस बात का उत्सव मना रही है? गुप्ता ने आरोप लगाया कि लघु वनोपजों के लाभांश में भी आदिवासियों को छला जा रहा है।