Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Apr-2022

मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की घोषणा करने वाले चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतौड़ी ने प्रदेश भाजपा संगठन को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे।विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं खटीमा से चुनाव हार गए थे। उत्तराखंड में लगातार बिजली की खपत बढ़ती जा रही है एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों के जंगलों की आग से गर्मी बढ़ रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी तपती गर्मी से लोग परेशान हैं ऐसे में जाहिर सी बात है कि बिजली की खपत में इजाफा होगा ही। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ती बिजली की खपत को देखते हुए कहा की जल्द ही इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे । भारत सरकार की आम आदमी के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बनाई गई महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना के चार साल पूरे होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के बाद डोईवाला के सीएचसी में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगर निगम के जनता दरबार कार्यक्रम में सौ सेे ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। नगर निगम महापौर के प्रयासों से छोटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतगर्त एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया था जोकि विभिन्न विभागों की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र की जनता के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ। मौके पर ही 105 लोगों की जन समस्याएं सामने आई जिनमें अधिकांश का निस्तारण विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। रुड़की के भगवान पुर थाना क्षेत्रके गाँव डाडा जलालपुर में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन हुए पथराव का मामला गंभीर होता जा रहा है आज भगवान पुर टोल प्लाजा पर हिन्दू संगठन के लोगों ने इकट्ठा होकर भगवान पुर विधायक ममता राकेश का पुतला फूंका और विधायक व पुलिस प्रशासन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के दबाव में आकर उनके पक्ष में कार्यवाही करने का आरोप लगाया आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत विभिन्न प्रकार के चिकित्सा सबंधी स्टाल लगाकर मरीजों को चिकित्सा सबंधी सुबिधायें उपलब्ध कराई गई। बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी एसएन शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया पहाड़ों में भी बढ़ती गर्मी का सितम जारी है तापमान बड़ने से उच्च हिमालयी छेत्रों में ऊंची चोटियों से बर्फ पिघलकर बर्फ की नदी के रूप में घाटियों में बहती दिख रही है, ऐसी ही ये तस्वीर आई है उत्तराखंड के लोकपाल घाटी से सटे कागभुशंडी पुलना ट्रैक से जहां उपरी हिम शिखरों पर बढ़ते तापमान के चलते ग्लेशियरों को पिघल कर निचली घाटियों में बर्फ की नदी के रूप में बहते साफ देखा जा सकते है