Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Apr-2022

जबलपुर में दिव्यांगों ने दिया धरना दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया, दरअसल शहर के विभिन्न थानों में लंबित आपराधिक शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही है और न ही अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, पुलिस की अनदेखी से परेशान दिव्यांग कलेक्टर इलैयाराजा टी के पास न्याय की गुहार लगाने पहंुचे थे जहां जिला नाजिर सपन मोदी ने उनके साथ अभद्रता कर दी, अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना करने से परेशान दिव्यांग उनकी अभद्रता से भड़क गए और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहंुचा, इसके बाद उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दे दिया, जबलपुर की गोरखपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 आरोपीयो को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है क्राइम ब्रांच और गोरखपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है जबलपुर जिले में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही कर 13.80 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की 23 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है । इस कार्यवाही में आधारताल तहसील के अंतर्गत मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास उद्योग विभाग की 10 हजार वर्गफुट भूमि को माफिया गोहलपुर निवासी आसिफ के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है । राजेश खटीक के अवैध कब्जे से 3 हजार वर्गफुट भूमि को मुक्त कराया गया है । सेंट्रल जेसीए, मुख्यालय, नई दिल्ली के आवाह्न पर 3 सूत्रीय माँगो के समर्थन में और CBDT के नकारात्मक रवैये के ख़िलाफ़ अनवरत जारी आंदोलन के अंतिम चरण में देश भर के समस्त आयकर कार्यालयों में दोपहर 12:00 बजे से समस्त साथियों द्वारा कार्यालयीन कार्यों का बहिष्कार करते हुए कार्यालय से बहिर्गमन ( Walk Out) का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में आयकर कार्यालय जबलपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा दोपहर 12:00 बजे कार्यालयीन कार्यों का बहिष्कार करते हुए कार्यालय से बहिर्गमन किया गया। शहर में नकली सामान बेचा जाने का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है| पता चला है कि शहर में रेमंड कंपनी के नाम से नकली कपड़े भी बेचे जा रहे थे| इस बात की खबर मिलने पर रेमंड कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने द्वारा क्षेत्र में कुछ पांच दुकानों के नाम1 पीपल वाला2 रानी साहिबा 3 मीनाक्षी 4 विजय कट पीस और आनंद 5 दुकानों में कार्रवाई की गई जबलपुर ट्रक स्टैंड चंडाल भाटा बस्ती में एस सी एस टी वर्ग के लोग लगभग लगभग 50 वर्षों से वहां रह रहे हैं। वही संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर का विशाल मंदिर बस्ती के अंदर बना हुआ है समाज के लोग बाबा साहब की पूजा पाठ करते आ रहे हैं। ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बाबा साहिब का मंदिर ना तोड़ने को लेकर संभागआयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही भू माफिया राजेश अग्रवाल बबलू पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है।