Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है । उन्होंने कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस उम्र में उन्हें आशीर्वाद देना चाहिए उस उम्र में वह धमकी दे रहे हैं । ये ठीक नहीं है । गौरतलब है कि कमलनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को बीजेपी समर्थक बनकर काम करने पर चेतावनी दी थी । 2.मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के आम चुनाव होने हैं चुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी हैं । इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों की बैठक बुलाई है इस बैठक को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग में उन पर तंज कसा है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब वह चलो चलो करते थे और अब आओ आओ कर रहे हैं । मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मंत्री विधायकों को समय नहीं दिया । 3.22 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं ।वे यहां तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे । उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए हैं । कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को तमाशा बताते हुए कहा कि यह बोनस का बंटवारा है या जनधन की लूट का नजारा। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि लगभग 67 करोड़ का बोनस बांटने के लिए तमाशे पर 10 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया जा रहा है।एक लाख संग्राहकों को भोपाल बुलाने का लक्ष्य है अगर एक व्यक्ति को लाने ले जाने में एक हजार रुपये खर्च हुये तो 10 करोड़ रुपया तो केवल परिवहन में भेंट चड़ जायेगा।कम से कम दो करोड़ भोजन पर और करोड़ों रुपये व्यवस्था पर खर्च होंगे। गुप्ता ने कहा कि सरकार को जनता के पैसे की इस बेदर्द खर्ची का हिसाब देना चाहिए। 4.मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बैनर होर्डिंग पोस्टर के जरिए 2 साल की उपलब्धियां गिनाती है । जबकि उन्हें 2003 से लेकर अब तक के कामों को बताना चाहिए इस बीच में केवल कांग्रेस को 15 महीने काम करने का मौका मिला था । लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह करती है ।