Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Apr-2022

छिंदवाड़ा में शनिवार को हनुमान जयंती की धूम रही। दिन में निकली गदा यात्रा के बाद रात में सिमरिया हनुमान मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और महाराष्ट्र के मंत्री सुनील केदार की मौजूदगी में लेजर शो के साथ प्रख्यात गायिका ऋचा शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोग झूम उठे। आकर्षक लाईटिंग के साथ जैसे ही अमिताभ बच्चन की आवाज में बजरंगबली के शौर्य की गाथा सुनाकर हनुमान चालीसा के साथ लेजर शो प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में मौजूद श्रध्दालु खुशी से झूम उठे। प्रख्यात गायिका ऋचा शर्मा ने हनुमान जयंती पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुति देकर श्रध्दालु भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति गीतों की भजन संध्या चलती रही जिसमें हर कोई झूमता रहा। सिमरिया के हनुमान मंदिर में आयोजित लेजर शो को देखने और ऋचा शर्मा के भक्ति गीत सुनने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।