Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Apr-2022

जबलपुर में 10 दिन बाद कोरोना संक्रमण ने फिर दस्तक दे दी है। कीनिया निवासी 61 वर्षीय वृद्ध कोरोना की चपेट में आ गया है। वह शहर के कार्तिक होटल में ठहरा था। बुखार की शिकायत होने पर वृद्ध ने निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई। हालांकि वृद्ध में फिलहाल कोरोना के जाहिरा लक्षण नहीं हैं। संपर्क में आने वाले होटल कर्मचारियों के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला अवकाश के दिन होटल पहुंचा। बरगी हिल्स से आइटी पार्क तक बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता और निर्माण की धीमी चाल पर स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक व निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ जमकर बिफरे। सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे निगमायुक्त ने निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर ठेकेदार को जमकर फटकारा और जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की जारी प्रक्रिया में चार नामांकन पत्र जांच के बाद निरस्त कर दिए गए। इस तरह अब 54 प्रत्याशी ही बचे हैं। अध्यक्ष पदों के लिए चार लोगों में मुकाबला होगा। मध्यप्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कई शहरों में दिन-रात के पारे में थोड़ी गिरावट आई है। वही बुधवार की रात जबलपुर में पारा सबसे ज्यादा रहा। यहां तापमान 27.7 डिग्री पर पहुंच गया