Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Apr-2022

मप्र में फिर से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में भर्ती परीक्षाओ में गड़बड़िया सामने आ रही है शिक्षक भर्ती और आरक्षक भर्ती परीक्षा में घोटाला हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सीहोर में उग्र प्रदर्शन किया युवा कांग्रेस नेता सर्वेश व्यास ने कहां की प्रदेश का युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर की उपस्थिति और युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती के नेतृत्व में व्यापम घोटाले, आरक्षक भर्ती घोटाले, बेरोजगारी, रोज बढ़ती महंगाई, ग्रामीण क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती में युवक कांग्रेस द्वारा हल्ला बोल मशाल यात्रा निकाली गई। इस मौके पर हाथो में मशाल और पोस्टर लिए युवाओ ओर काँग्रेसजनो ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष और सीहोर जिले के प्रभारी अभिषेक परमार, उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलवीर तोमर ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आज आमजन का जीना मुहाल हो गया है प्रदेश की सरकार ने भर्ती परीक्षाओ में गड़बड़ी कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि युवाओ को सड़क पर आकर इस युवा विरोधी सरकार की ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए ।