Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Feb-2022

यूक्रेन के हालात पर मोदी की मीटिंग यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग के मद्देनजर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक करेंगे। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल सहित विदेश और रक्षा मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है। यूक्रेन की बर्बादी का मंजर यूक्रेन पर रूस के हमले का आज तीसरा दिन है। लोग अब किसी भी अनहोनी से बचने के लिए हर वो संभव कोशिश कर रहे हैं, जो उनके वश में है। हजारों लोग शहर छोड़कर दूसरे देशों में पलायन करते देखे जा सकते हैं। कार, बस, ट्रेनें और पैदल ही पोलैंड-हंगरी की तरफ निकल रहे हैं। कुछ लोग शेल्टर, अंडरग्राउंड सब-वे में रह रहे हैं। उम्मीद यही है कि जल्द सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इंडियंस के घर छोड़ते ही रूस ने बिल्डिंग उड़ाई राजधानी कीव में भी रूसी सेना कुछ समय में कब्जा जमा लेगी। इन रूसी हमलों के बीच हजारों भारतीय जिंदगियां अभी भी कीव में मदद के इंतजार में है। कई स्टूडेंट्स अभी भी कीव शहर के किसी फ्लैट में हैं तो कीव में मौजूद इंडियन एम्बेसी पहुंच चुके हैं। एम्बेसी ने इन स्टूडेंट्स को पास में ही मौजूद एक स्कूल में ठहराया है। यूक्रेन हमले के बाद रिफांइड तेल के बढ़े दाम रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच ​कानपुर में रिफाइंड तेल के दामों में तेजी आ गई है। बताया जा रहा है कि थोक व्रिकेताओं ने अचानक ही रिफाइंड तेल के दामों में वृद्धि कर दी है। इसको लेकर हल्ला मचा तो डीएम के पास भी मामला जानकारी में आया। डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए हर जोन में अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। यह टीमें न केवल दुकानों की जांच करेंगी बल्कि यह भी देखेंगी कि कहीं अधिक दाम न वसूले जाएं। यूक्रेन से भारत लौट रहे स्टूडेंट्स यूक्रेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है। यहां से बाहर निकलने के लिए यात्रियों को कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र या RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।