Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्यप्रदेश में आम चुनाव अभी दूर है लेकिन चुनाव के पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने जातिगत समीकरण साधना शुरू कर दिया है । राजस्थान के मानस भवन रीवा मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह में पिछड़ा वर्गों द्वारा उन्हें 14% से बढ़ाकर 27% आरक्षण देने के लिए कमलनाथ का सम्मान किया गया इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह पिछड़ा वर्ग का अधिकार था । जो उन्होंने पिछड़ा वर्ग को दिया इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी , केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला । 2.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1222 नए पॉजिटिव केस कोरोना के आए हैं । वहीं फिलहाल प्रदेश में 14000 एक्टिव केस है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट मैं लगातार कमी आ रही है । 3.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही सरकार पंचकल्याणक आयोजन की समीक्षा पर बयान देते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई भी आयोजन चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नहीं करती है पार्टी द्वारा ऐसे संतो को नमन लगातार किया जाता है जो समाज को दिशा देने का काम करते हैं तो वही मंत्री सारंग में आचार्य विद्यासागर जी महाराज को इस युग का भगवान बताया है । 4.राजधानी के कोहेफिजा अहमदाबाद पैलेस रोड स्थित बेस्ट शॉट्स इनडोर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्पोर्ट्स क्लब के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया गया ।इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया । फाइनल के रोमांचक मैच में एलकेएफसी शानदार जीत दर्ज की । विजेता को पुरस्कार स्वरूप 12000 और रनर अप को 5000 की राशि से सम्मानित किया गया । टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता शाहबाज कौसर ने बताया कि इस टूर्नामेंट के जरिए युवाओं को खेलों से जोड़ने का उद्देश्य है । 5.कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । इस जन जागरण अभियान के तहत पार्टी के नेता घर चलो घर घर चलो अभियान भी चला रहे हैं । इसी कड़ी में अभियान के कंट्रोल रूम इंचार्ज यासिर हसनात ने पीर गेट स्थित क्षेत्र में अभियान चलाया इस अभियान में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा भी शामिल हुए । 6.मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है प्रदेश के अनेक जिलों में बादल छाए हुए रहे मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्व मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है । ।।