Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Feb-2022

भारत माता उत्सव समिति के तत्वधान में सोमवार को नगरवासियों के साथ युवा साथियों ने नसरुल्लागंज का नाम बदल कर वापस भेरूंदा करने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा इस दौरान राजेश लखेरा, रितेश मकवाना, क्षतिज व्यास, अमित मीना, नरेंद्र महेश्वरी, दीपक शर्मा, शिवम महेश्वरी, राजेंद्र सोनी, मुकुल बाकरिया, राजेंद्र पंवार मेहरबान सिंह सहित उपस्थित थे। कहा जाता है कि नसरुल्लागंज में जिस समाज का बाहुल्य था, उनके आराध्य भेरु भगवान थे, इसलिए नगर का नाम भेरुंदा रखा गया था। भोपाल रियासत का 1908 का गजट नोटिफिकेशन भी बताता है कि नसरुल्लागंज का नाम उस वक्त भेरुंदा ही था। काफी समय से यहां के रहवासी शहर का नाम फिर से भेरुंदा करने की मांग करते आ रहे है ।