उत्तराखंड की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक कमेटी गठित कर ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों। वहीं सीएम की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है और कहा है कि बीजेपी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है और इन 5 सालों में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया और अब मात्र यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का शिगूफा छोड़ कर जनता को भ्रमित कर रही है । उत्तराखंड में होने वाले 14 फरवरी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी करली गई ही सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया वही इस बार मतदान केंद्रों की चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी में लेखपालों की जगह शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है वही इस बार कोविड-19 के मद्देनजर मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग मतदाताओं की सुरक्षा के लिए ईवीएम मशीन का बटन दबाने के लिए गल्पस भी प्रदान किये जायेंगे ओर सुरक्षा पूर्वक मतदान कराया जाएगा रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने जा रहे किसानों को पुलिस ने गदरपुर में ही गिरफ्तार कर लिया जिसको लेकर पुलिस की और किसानों की जमकर झड़प हुई बावजूद इसके पुलिस ने किसानों पर काबू करके बस में भरकर थाना गदरपुर में लाकर लॉकअप में बंद कर दिया जिसको लेकर किसान नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ धोखा किया है ना तो एमएसपी पर कमेटी बनी है और ना ही मृतक किसानों को मुआवजा मिला है तो वही किसानों पर किसान आंदोलन के दौरान हुए मुकदमे वापस लिए गए हैं उन्होंने कहा कि जो 3 काले कानून वापिस लिए गए है वो भी कही न कही 5 राज्यो में होने वाले चुनावों को देखते हुए वापिस लिए गए है और हम किसानों किसानों से आग्रह करते है कि सभी किसान भाजपा के विरोध वोट करें मतदान में मात्र एक ही दिन बाकी बचा है जिस को लेकर सभी पार्टियों में सुबगुबहट पैदा होने लगी है वही रुड़की पहुँचे ए आई सी सी के ऑब्जर्वर डॉ मेराज हुसैन ने दावा किया है कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक सीटें लेकर भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है यह दावा उन्होंने हरिद्वार की 5 सीटों पर जायजा लेने के बाद किया है आज आम आदमी कार्यालय में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रचार प्रसार के आखिरी दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उनके उत्तराखंड दौरे में उन्होंने उत्तराखंड की जनता में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल है विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ज्वालापुर के गुघाल रोड पांडे वाला से प्रारंभ कर ज्वालापुर मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर दुकानदारों से वोट मांगे। दुकानदारों ने आदेश चौहान का माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।