पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दीनदयाल चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया,जहा इस दौरान कैंट विधायक अशोक रोहाणी,नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर सहित तामम भाजपाई प्रतिमा स्थल पर श्रद्धाजलि देने पहुँचे। घमापुर थाना क्षेत्र काँचघर में 9 तारीख को नर्मदा जयंती में आयोजित भंडारे में पुरानी रंजिश पर दो पक्षो के विवाद और बम कांड को लेकर आरोपी बनाए गए 4 भाइयो का परिवार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे एसपी कार्यलय पहुचा और एसपी को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई,जहा सुनीता पाशी ने एसपी को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले राहुल यादव से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है वही 8 तारीख को डीजे में डांस करने को लेकर विवाद हुआ था उसके बाद राहुल यादव दूसरे दिन भंडारे में आया और उसके भाइयो सुनील पासी,सोनू पासी को गाली देना लगा,जब भाइयो ने गाली देने से मना किया तो राहुल यादव और उसके साथियों ने बम चला दिए जिसको देखते हुए भाइयो ने घर में पूजा की तलवार उठा लायी,जब तक राहुल और उसके साथी फरार हो गए,लेकिन घमापुर पुलिस ने उल्टा चारो भाइयो पर बम कांड का केस बना दिया जो कि सररसर गलत है वही राहुल यादव और उनके साथियों पर कोई कार्यवाही नही की गई जबकि बमबाजी उनके द्वारा की गई, वही महिला ने एसपी से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए और जो असली दोषी है उन पर मामला दर्ज हो,उनके भइओ ने कुछ नही किया घमापुर पुलिस द्वारा झूठा केस बनाया गया है। जहा एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है जबलपुर केंद्रीय जेल में एक प्रहरी द्वारा जहां अपनी बेल्ट में मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया चोरी छिपे जेल के अंदर ले जाते वक्त चैकिंग के दौरान पकड़ा गया था वही प्रहरी के ऊपर जेल प्रशासन ने विभागीय जांच में बताई थी और उसे निलंबित कर दिया गया था लेकिन थाने में एफआईआर दर्ज नही कराई गई वही बाद में जेल प्रशासन ने प्रहरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जहा 5 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के चलते प्रहरी फरार हो गया जहा सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा फरार हुए प्रहरी की सरगर्मी से तलाष की जा रही है,वही जेल प्रशासन पर भी सांवलिया निशान उठ रहे है क्योंकि जब प्रहरी को गांजे के साथ पकड़ा गया तब तत्काल ही रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, राबाजार थानां क्षेत्र बिलहरी में एटीएम लूट के दौरान एटीएम में कैश जमा करने आये गार्ड राजबहादुर पटेल को बदमाशो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था,वही परिजनों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है जहा मृतक के परिजनों ने बताया कि घर मे एक लौता कमाने वाला सिर्फ राजबहादुर था,वही उसके परिवार में विकलांग पत्नी है और 3 बच्चे है जिसमे एक बेटी विवाह योग्य है, वही दो बेटे है जो दोनों बेरोजगार है,वही 24 घँटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी प्रशासन और पुलिस ने अभी तक पीड़ित परिजनों से मुलाकात करना भी मुनाशिब नही समझा, वही कंपनी की तरफ से भी कोई नही आया,जहा मृतक के परिजनों ने माँग की है कि विकलांग पत्नी को पेंशन दी जाये और दोनों बेटे में से एक को नॉकरी दी जाए,वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज शनिवार की दोपहर जबलपुर कृषि उपज मंडी परिसर का औचक निरीक्षण कर यहाँ की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने मंडी प्रांगण में कई जगह फैली गंदगी पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये ऐसे स्थानों पर तत्काल सफाई कराने की हिदायत दी । इस दौरान उन्होंने मंडी में जानवरों के प्रवेश पर भी रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये । कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के मद्देनजर पेयजल सहित मंडी प्रांगण में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये । डॉ इलैयाराजा ने इस मौके पर मौजूद व्यापारियों से भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि मंडी को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने व्यापारियों को भी आगे आना होगा तथा उन्हें आबंटित स्थान से ज्यादा पर किये गये अपने अतिक्रमण शीघ्र हटाने होंगे । कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण से खाद वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया