Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2438 कोरोना केस आए हैं । फिलहाल प्रदेश में 22390 एक्टिव केस है । प्रदेश में को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है । प्रदेश में 3.3% iu पॉजिटिविटी रेट है । 2.मध्यप्रदेश के किसानों को खरीफ-2020 और रबी 2020-21 की फसल बीमा की दावा राशि डेढ़ वर्ष से अधिक समय बाद शनिवार को वितरित की गई ,जिसका प्रीमियम ख़ुद किसान भी भरते है और शिवराज सरकार आज इसे भी उत्सव के रूप में मना रही है…?जबकि इसे तो शिवराज सरकार को देरी से भुगतान के लिये किसानो से माफी दिवस के रूप में मनाना चाहिये। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ शिवराज सरकार पर यह निशाना साधा है । 3.मध्यप्रदेश में भले ही आम चुनाव अभी दूर हैं । लेकिन कांग्रेस पार्टी ने संगठन को एकजुट करने और कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कई तरह के अभियान शुरू कर दिए हैं । इसके तहत घर चलो , घर-घर चलो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं । 4.मध्यप्रदेश में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही हो । लेकिन शासन प्रशासन द्वारा आम लोगों की जांच अभी भी जारी है । राजधानी के करोंद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन चालकों को रोककर मास्क के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है । 5.मध्य प्रदेश में नये साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट में घना कोहरा छाए रहने और ओस पड़ने की संभावना जताई गई है।