Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2022

1 छिंदवाड़ा में कम हुआ कोरोना का कहर, अब सिर्फ 285 एक्टिव केस 2 पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया याद, 1953 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मनाया समर्पण दिवस 3 कोरोना की दूसरी लहर में मृत हुए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग , कांग्रेस अनुसूचित जनजाति महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन 4 कलेक्टर ने ली ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 5 आदिनाथ जिनालय का हुआ 28 वां वार्षिक समारोह, अहिंसा स्थली गोलगंज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 1 जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना के आंकड़ों में स्थिरता देखने को मिली। इन दो दिनों में शहरी क्षेत्र में कोरोना का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। गुरूवार को जहां संक्रमितों की संख्या 44 थी वहीं शुक्रवार को ये आंकड़ा कम होकर 42 पर पहुंच गया है। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 42 संक्रमित की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 54 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल और होम आइसोलेशन से छुट्टी भी दे दी गई है। शुक्रवार को मिले नए संक्रमितों को मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 285 पर पहुंच गई है। 2 पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को जिले के 1953 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया। छिंदवाड़ा के पं. दीनदयाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में मौजूद थे। 3 कोरोना की दूसरी लहर के वक्त जिले में 1200 से ज्यादा लोगो की मौत हुई थी। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 121 मौत की पुष्टि की गई है। ऐसे लोग जिनके परिजनों की मृत्यु कोरोना काल मे हुई है।उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जनजाति महिला मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 4 जिले में जनपद पंचायत स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा बुधवार से लगातार जनपद पंचायतवार बैठकें लेकर ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जल जीवन मिशन में प्रगति की गहन समीक्षा की जा रही है। इसी कडी में शुक्रवार को कलेक्टर श्री सुमन द्वारा जनपद पंचायत चौरई, बिछुआ और छिंदवाडा की समीक्षा की गई। जनपद पंचायत चौरई और बिछुआ की समीक्षा बैठक का आयोजन सरोज वाटिका लॉन चौरई में किया गया, जबकि जनपद पंचायत छिंदवाडा की बैठक एम.एल.बी.स्कूल छिंदवाडा में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 5 गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय का दो दिवसीय 28 वां वार्षिक महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा श्री आदिनाथ विधान कर श्रीजी का भव्य चल समारोह निकाला।महोत्सव को सफल बनाने में मण्डल एवं फेडरेशन के अशोक जैन, ऋषभ शास्त्री, दीपकराज जैन, प्रकाश अहिंसा, संजय कौशल, सचिन जैन, विवेक जैन, अखिलेश पाटनी, प्रशम जैन, सहित सभी सदस्यों का योगदान प्राप्त हुआ। 6 नगर निगम परिसर में भगवान श्री गणेश का मंदिर है। जिसका शुक्रवार को स्थापना दिवस था। इस अवसर पर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा मंदिर परिसर में विशेष हवन पूजन पाठ किया गया। जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। 7 इंदिरा प्रदर्शनी ग्राउंड में बालाजी क्रिकेट कप 2022 का आयोजन चल रहा है। बीते दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बारिश हो गई थी। जिसके कारण सेमी फाइनल मैच रद्द करना पड़ा था। अब 5-5 ओवर का सेमीफाइनल मैच विद्या भूमि वर्सेस सीसीए के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद फाइनल मैच होगा। इस संबंध में बालाजी कप टूर्नामेंट के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। 8 पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को जिले के 1953 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर गुलाबरा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व पार्षद दिनेश मालवी, संदीप सिंह चौहान ,राजेश भोयर, अंकित तिवारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा ली। 9 आबकारी विभाग के द्वारा शुक्रवार के दिन 40 मदिरा एकल समूह दुकानों के टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 23 मदिरा समूह दुकानों के टेंडर विभाग को प्राप्त हुए हैं। 10 जुन्नारदेव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा संगठन द्वारा शुक्रवार को समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई । सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया सप्रमुख वक्ता के रूप में उपस्तिथ वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भोला सोनी ने पं. दीनदयाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीनदयाल ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के लोगों के लिए समर्पित कर दिया , उनमें राजनेता, विचारक और कुशल संगठनकर्ता तीनों का समावेश था 11 जुन्नारदेव में कांग्रेस द्वारा घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक सुनील उइके और पर्यवेक्षक राजीव तिवारी के द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार की नाकामी गिनाई गई।जनसंपर्क में ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, रमेश साहू, सुधीर लदरे, अरुणेश जयसवाल, उपेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।