Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2022

भिंड जिला अस्पताल मैं गुरुवार देर शाम वार्डबॉय के द्वारा गोली मारकर नर्स नेहा की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सभी नर्सै धरने पर बैठी हुई थी, इस बीच 24 घंटे से मरीजों को काफी परेशानी आ रही थी, जिसको लेकर तमाम शासन प्रशासन के नुमाइंदों की समझाइश के बाद भी उनका धरना जारी था। मगर नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की उपाध्यक्ष रेखा परमार कई कार्यकर्ताओं के साथ भिंड जिला अस्पताल पहुंची, जहां पहले तो नर्सों से बात की उसके बाद वरिष्ठ जिला अधिकारियों से चर्चा की और लंबी बातचीत के बाद 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया और जांच उपरांत विभिन्न मांगों को 7 दिन का समय दिया, साथ ही रेखा परमार ने कहा कि यदि 7 दिन के अंदर सभी मांगें और समस्याओं का निदान नहीं होता है तो आगे भिंड के साथ-साथ जिले की कई नर्से हड़ताल पर चली जाएंगी, नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्षा के पहुंचने के बाद सभी नर्सै काम पर लौट आई हैं। वही उन्होंने कहा कि यदि कोई स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी दोषी पाया जाता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।