Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Feb-2022

जबलपुर में दिनदहाड़े गार्ड की हत्या 1 जबलपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर ।ज्ड कैश वैन से 40 लाख रुपए लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन के 3 गार्ड्स को गोली मारी और रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई, वहीं दूसरा गार्ड घायल है। 2 बेलबाग थाने में पदस्थ एक एसआई को लोकायुक्त की टीम ने आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैद्य पुलिस विभाग में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के ट्रैप होने की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया हैद्य लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई सर्किट हाउस में की है.. 3 जबलपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में एक महिला कर्मचारी के साथ हुयी छेड़छाड़ के बाद कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। 4 कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने शुक्रवार की सुबह आधारताल-महाराजपुर एवं गोहलपुर-अमखेरा मार्ग पर बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की परियोजना के तहत बन रही इन दोनों सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं । निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे । 5 पूरे देश में ख्वाजा गरीब नवाज का 810 वा उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी मौके पर जबलपुर गढ़ा काजी मोहल्ले में लंगर का एहतेमाम किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मुस्लिम समाज के नागरिकों द्वारा देश में अमन चौन और कौमी एकता बरकरार रखने की दुआ मांगी 6 काफी लंबे से जबलपुर-नैनपुर, नैनपुर-चिरईडोंगरी के बीच नई ट्रेन की मांग आखिरी वक्त मेें पूरी होते-होते रह गई. दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने आज शुक्रवार 11 फरवरी को नई ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम तय किया था, किंतु उसे अचानक रद्द कर दिया गया. बताया जाता है कि इस ट्रेन के उद्घाटन के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री व सांसद उपलब्ध नहीं हो सके.