Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Feb-2022

जबलपुर सेंट्रल जेल का रक्षक निकला तस्कर 1 नेताजी सुभाष चंद बोस सेंट्रल जेल जबलपुर में बंदी रक्षक ही गांजा तस्कर निकला। आरोपी एक-एक हजार रुपए में गांजे की पुड़िया बंदियों को बेच रहा था। आरोपी के पास से 10 पुड़िया गांजे की जब्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने निलंबित कर दिया। गांजा तस्कर बंदी आरक्षक के खिलाफ सिविल लाइंस में बिना सूचना दिए ही छोड़ दिया गया। 2 ग्राम सामाजिक एनीमेटर अपने नियमित कार्य एवं निशिचत मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम ओम नमः शिवाय जय रिया को अपनी लिखित मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही मांगों का निराकरण किए जाने की मांग की कलेक्ट्रेट पहुंचे एनिमेटर्स में जानकारी देते हुए कहाकी ग्राम सामाजिक एनिमेटर को म.प्र. शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत गठित म.प्र. संपरीक्षा समिति के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार सामाजिक अंमेक्षण कार्य हेतु चयनित किया गया था मध्यप्रदेश के जिलों में मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी बृहद स्तर पर हितग्राही मूलक केंद्रीय योजनाओं के समामजिक अंकेक्षण कार्य हेतु नियुक्ति की गई थी। लेकिन चयन होने के बाद नियमित रूप में कार्य न मिलने के कारण ग्राम सामाजिक अनिमेड के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है 3 एलआईसी कालोनी से एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुँचे राजेश रैकवार ने बताया कि एक महीने पहले उसके छोटे भाई मोंटी रैकवार के ऊपर क्षेत्र के बदमाशो ने हमला कर दिया था क्योंकि बदमाश युवक भाई से शराब पीने के लिए रुपियो की मांग कर थे लेकिन जब उसने मना किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की और उसकी जेब से 700 रुपये लूट लिए वही जब वह गढ़ा थाने गया तो उसकी रिपोर्ट न लिखकर शिकायत दर्ज कर दी गयी,उसके बाद वह एसपी कार्यकय गया लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई, वही क्षेत्र के बदमाशों द्वारा उनके परिवारों को लगातार मारने की धमकी दी जा रही है ,पीड़ित भाई ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। 4 जबलपुर पुलिस को एडवांस मॉनेटिरिंग के लिए तीन नए ड्रोन उपलब्ध कराये गए है,जहा अब जबलपुर की पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी कर सकेगी जहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ट पुलिस अधिकारियों द्वारा ड्रोन का परीक्षण किया गया,जहा ड्रोन एक किलोमीटर दायरे तक तस्वीरे और वीडियो लेने में सक्षम है,वही डीएसपी तुसार सिंह ने बताया कि एडवांस पुलिसिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 3 ड्रोन प्राप्त हुए है जिन्हें जुलूस,रैली,समारोह में निगरानी के लिए लगाए जाएंगे जिससे किसी भी प्रकार की घटना ड्रोन में कैद हो जाएगी,जिससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी,जिससे आसानी से पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी 5 जबलपुर में 5 एकड़ के लगभग शासकीय भूमि पर रोड बनाकर किए गए कब्जे को पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज जमींदोज कर दिया। एसडीएम नमरू शिवाय अरजरिया की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। कलेक्टर इलैयाराजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने माफिया विरोधी अभियान के तहत उक्त कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को निर्देशित किया था। ग्राम कुदवारी में शासकीय भूमि खसरा नंबर 77 की करीब 4.92 एकड़ जमीन को रोड बनाकर कब्जा किया गया था। शेष भूमि पर फसल बोई गई है। अन्य पर मकान की नींव डाली गई थी।