Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा अब मध्यप्रदेश में भी गरमाने लगा है । सोशल मीडिया पर राजधानी भोपाल की सड़कों पर हिजाब पहनकर युवतियों द्वारा बाइक चलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि जब भी कोई मामले आते हैं, तो ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर आने लगती हैं, पर यह गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए, वीडियो कबका है पहले यह समझना होगा, कांग्रेस हमेशा हर मुद्दे पर राजनीति करती है। 2.हिजाब को लेकर देश में राजनीति जोरों पर है इसे लेकर मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने भी बयान दिया है ‌। उन्होंने प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्कूल के बाहर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की पोशाक पहन सकता है किंतु स्कूल के अंदर सभी को नियमों का पालन करना चाहिए । 3.भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का स्लोगन " मेरा वोट मेरा भविष्य है , ताकत एक वोट की " है । इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं । जिनमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत , वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन शामिल हैं । इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार राशि से सम्मानित भी किया जाएगा ।‌ 4.भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 जनवरी से वूथ विस्तारक अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत अब 11 फरवरी से समर्पण निधी अभियान भी चलाया जाएगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है । 5.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हैदराबाद में हिंदुत्व को राष्ट्रीयत्व बताने पर सियासत शुरू हो गई है । इस बयान पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि किसी भी धर्म ग्रंथ में हिंदुत्व का जिक्र नहीं है । यह तो आर एस एस की देन है । 6.मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश हुई विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के शहडोल रीवा जबलपुर चंबल और दतिया में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है ।