Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Feb-2022

1 उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया।उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आज जो कांग्रेस के नेता जो बड़ी-बड़ी बाते करने आते हैं उनसे पूछना कि जब तुम्हारी सरकार थी दिल्ली और उत्तराखंड में भी तब उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्यों के स्टेटस को क्यों वापस लिया था? आपने जब 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी जी ने बिना देरी किए उत्तराखंड के स्पेशल कैटेगिरी राज्य को फिर से बहाल किया। 2 भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार ने पूरी ताकत झोंक दी है चुनावी जनसभाओं का दौर ओर तेज हो गया है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से विजय संकल्प सभाओ को संबोधित किया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं में ओर लोगो के जोश भरने का काम किया जा रहा है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा में एक विजय संकल्प सभा आयोजित की गई जिसे प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया वही इस जनसभा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । 3 आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम आज जसपुर विधानसभा पहुचे ओर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यूनुस चौधरी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगो से आम आदमी पार्टी को वोट डालने की अपील की वही दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है उनकी नीतियां पसंद कर रहे है वही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षा -चिकित्सा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किया जाएगा 4 प्रदेश विधानसभा को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कस रखी है। आज टिहरी जनपद के प्रताप नगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी के समर्थन में ढुंगमंदार पट्टी के सेमंटीधार में सभा को संबोधित किया।गणेश गोदियाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि देश में मंहगाई अपने चरम पर है, युवा बेरोजगार है, स्वास्थ्य और शिक्षा लाचार है। 5 जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा में दिल्ली सरकार में केबीनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने आम आदमी पार्टी के प्रतियासी उत्तम भंडारी के, कीर्ति नगर बाजारों में स्थानीय व्यापारियों के साथ साथ मिल कर डोर जव डोर चुनाव केम्पेन चलाया इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार में आती है तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार गारंटी के तहत रोजगार दिया जाएगा साथ में पूरे प्रदेश में निःषुक्ल बिजली का वितरण किया जाएगा ।