Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 3945 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 8103 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं । फिलहाल मध्य प्रदेश में 40591 एक्टिव केस हैं । 2.देश और दुनिया की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया । लता जी का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके निधन के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम से हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा की है इसके साथ ही उन्होंने इंदौर में लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित करने का ऐलान भी किया है । 3.सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में बट वृक्ष का पौधा लगाया । उनके साथ इस दौरान ख्याति प्राप्त संगीतकार भी मौजूद रहे । इस दौरान सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि लता जी के गीत लोगों में नवउत्साह, नवऊर्जा का संचार करते थे। 4.भोपाल से BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो कॉल करके फंसाने की कोशिश की गई है। सांसद को ये कॉल रविवार शाम को दो अनजान नंबरों से आए थे। जब सांसद ने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया, तो कॉल करने वाले ने रिकॉर्डेड वीडियो भेजकर रुपए मांगे। जब सांसद प्रज्ञा ने रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। प्रज्ञा ने देर रात टीटी नगर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 5.भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के एमपी बीजेपी से नदारद रहने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि उमा भारती जी को राजनीति में कोई स्थान मिले या ना मिले लेकिन शराबबंदी को लेकर उनका उद्देश्य पवित्र है जो सामाजिक हित में है । 6.मध्यप्रदेश में ठंड के तेवर अब नरम पड़ने लगे हैं। भोपाल, इंदौर और सागर समेत 8 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री के ऊपर चला गया है। हालांकि अब भी पमचढ़ी और खजुराहो में रात का पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में दिन के बाद रात का पारा भी चढ़ गया है। हालांकि अब भी हल्की ठंड बनी हुई है। सर्द हवाओं के कारण रात में ठंड का एहसास बना हुआ है। अभी दो दिन तक इसी तरह तापमान में बढ़ोतरी रहेगी। उसके बाद एक फिर तापमान में गिरावट आएगी।