Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2022

आपने लोगो को कुत्ते ने काट लिया जरूर सुना और देखा होगा। लेकिन इसका उलट एक आदमी ने अपने पालतू कुत्ते को ही काटकर खा गया मामला भिण्ड जिले के दबोह थाना क्षेत्र का है। दरअसल दबोह थाना क्षेत्र के फिरोज मोहल्ला में रवि शिल्पकार रहता है। रवि के पिता श्याम बाबू शिल्पकार की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। रवि के घर मे उसकी माँ और छोटा भाई है। घटना बाले दिन माँ और छोटा भाई शादी में गए थे। रवि घर पर अकेला था। तीन साल पहले उसका किसी से झगड़ा होने के बाद सिर में चोट लोग गई थी। जिसका इलाज ग्वालियर चल रहा था। लेकिन रवि की मानसिक हालत बिगड़ती चली गई। वो अजीव हरकत करने लगा था। हद तो तब हो गई जब उसने दो दिन पहले अपने पालतू कुत्ते को काटकर खा गया। पहले वो कुत्ते को छत पर ले गया। फिर उसने उसे चाकू से कांटा और मोहल्ले बालो को दिख- दिखाकर उसका खून पिया। इतना ही नही कुत्ते के कंकाल को नीचे लेकर आया। उसने अपने कमरे की छत पर कुत्ते के कंकाल को लटका दिया। जो भी राहगीर उसकी खिड़की के सामने निकलता तो वह कुत्ते के कंकाल को अपने मूह से नोचने लगता। इसको यह हरकत को देखकर मोहल्लेवासी दहशत में आ गए। जिसको मोहल्लेवालों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस बोली वो कुछ नही कर सकती। वही मोहल्ले वालों ने हिम्मत जुटाई। उस युवक को पकड़कर ग्वालियर अस्पताल भेज दिया।